Hindi, asked by brainlyuserns, 11 months ago

PLZ WRITE ME 5 SLOGANS ON NATURAL DISASTER IN HINDI''

FIRST ONE TO ANSWER TO BE MARKED AS BRAINLIEST

Answers

Answered by Sahil7069
26

I think it will help you

Attachments:
Answered by hemantsuts012
0

Answer:

Concept:

अचानक होने वाली घटनाएं जिसमें व्यापक भौतिक क्षति होती है तथा जान-माल का नुकसान होता है तो उसे प्रबंध कहते है। इन आपदाओं को समझने तथा विभिन्न तकनीकों की सहायता से इसके दुष्प्रभाव को कम करने के लिए मानव द्वारा किए जाने वाले प्रबंध को आपदा प्रबंध कहते है।

Find:

PLZ WRITE ME 5 SLOGANS ON NATURAL DISASTER IN HINDI''

Given:

NATURAL DISASTER (आपदा प्रबंध )

Explanation:

आपदा प्रबंधन पर नारे-

1. आपदा प्रबंधन एक अच्छी बात है

मुश्किलों का हल इसके साथ है

2. बाढ़, भूकंप आदि से होती है हानि

आपदा के समय रखो अपने पास पानी

3. आपदाओं से बचने का प्रबंध करेंगे।

समझदारी से काम लेंगे न कि डरेंगे ।|

4. हम सब लोंगो की मदद का करेंगे प्रयास ।

आपदा में फँसे लोगों मिलेगी राहत की साँस ।।

5. ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए।

प्राकृतिक आपदाओं को दूर भगाए ||

6. आपदा प्रबंधन टीम का है यह काम।

आपदा के समय भी मिले लोगों को आराम ।।

#SPJ3

Similar questions