Hindi, asked by nishtha1234, 1 year ago

plzz answer fast its urgent!! socialmedia vardan ya abhishap essay in hindi about 700-1000 words in hindi
plzzz answer fast!!!

Answers

Answered by PratyushTiwary
2



यदि आप पूरी दुनिया को एक साथ जोड़ने की सोचते हैं तो सोशल मीडिया से बढ़कर और कोई तरीका नहीं हो सकता।              यह आजकल के समय की जरूरत भी बन गया है। चाहे वह नेता हो या अभिनेता, बहुत बड़ा उद्योगपति हो या साहित्यकार, हर प्रसिद्ध व्यक्ति सोशल मीडिया पर अपने को अपडेट रखता है जिससे उसके प्रशंसक उसकी गतिविधियों से अवगत रहें। अपने आप को समाज से जोड़े रखने के लिए सोशल मीडिया ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। जिन लोगों से हम वर्षों से नहीं मिले उन्हें मिलने का सोशल मीडिया से बढ़िया तरीका और क्या हो सकता है। लोग भी खुश हैं कि आजकल के व्यस्त समय में अगर हम किसी से मिलने नहीं जा सकते तो कम से कम फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप् आदि के जरिये वे एक दूसरे के बारे में मालूम तो कर ही लेते हैं।

व्हाट्सएप् और कई सोशल नेटवर्किंग साईट्स के द्वारा लोगों ने आय सृजन के तरीके भी ढूँढ लिये हैं। कई सोशल मीडिया की साईट्स पर घरेलू महिलाएं अपने व्यंजन बनाने के हुनर का वीडियो अपलोड करके नाम और पैसा कमा रही हैं और सिर्फ अपने शहर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जानी-पहचानी जा रही हैं। मात्र यह ही नहीं, कई तरह के हुनर में पारंगत लोगों के वीडियो आप इसमें देख सकते हैं कुछ लोग तो इसके जरिये अपने हुनर को और लोगों को भी सिखा रहे हैं। अब कोई भी खबर मात्र टेलीविजन, रेडियो या अखबर के द्वारा ही लोकप्रिय नहीं होती बल्कि सबसे ज्यादा प्रचार का कार्य सोशल मीडिया कर रहा है। कई बार लोग पैसे के अभाव में अपनी कला का प्रदर्शन बड़े स्तर पर नहीं कर पाते थे लेकिन सोशल मीडिया से बढ़िया मंच क्या होगा जिसके जरिये वे रातों रात लोकप्रिय हो गये।

यह भी पढ़िए  मेरा विद्यालय पर निबंध – My School Essay in Hindi

तकनीकी विकास जहाँ हमें इतना कुछ दे रहा है वहीं बहुत कुछ छीन भी रहा है। यह हमारे ऊपर है कि हम किस प्रकार इससे लाभ ज्यादा और हानि कम उठायें। जहाँ सोशल मीडिया लोगों को करीब लाता है वहीं इसके बहाने लोगों ने एक-दूसरे से मिलना भी छोड़ दिया। जहाँ लोग कम से कम छः महीने में एक-दूसरे से मिल लेते थे वहीं यह अवधि और बढ़ गई है और लोग सोशल मीडिया पर ही मेल-मुलाकात कर लेते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिये देश में अशांति व द्वेष फैलाने का निन्दनीय काम भी करते हैं। किसी भी छोटी सी खबर को धर्म व जाति से जोड़ कर और नमक-मिर्च लगा कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं जिससे वह आग की तरह फैल जाती है। देश में कई ऐसी घटनायें देखने में आई हैं। कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी बातें डाल देते हैं कि वह देश या विश्व का मुद्दा बन जाती है। कई बार नकली एकाऊण्ट बना कर तो कई बार अपनी पहचान बदल कर लोग अपहरण, हत्या जैसी साजिशों के लिए भी सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं।

अतः हमें इस प्रकार के झांसों से बचना चाहिये और सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझ कर करना चाहिये। इसमें बहुत ज्यादा लिप्त न हो कर अपने व औरों के विचार व संवेदनाओं की कद्र करते हुए ही जवाब देना चाहिये अन्यथा यह हमारे लिए अशांति का कारण भी बन सकता है।

Categories: निबंध

Tags: Anuched, Essay in Hindi, Hindi Nibandh, Hindi Paragraph, निबंध

हिन्दी वार्ता

Powered by WordPress

Back to top

PratyushTiwary: thanks
nishtha1234: my pleasure☺
Similar questions