plzzzz telllmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmm
Attachments:
Answers
Answered by
2
Chote chana Baje Ghana come in Sare kaam Hote Hue bhi adambar Adhik karna
ASPooja455:
Phoolon na Saman means bahut Pareshan hona
Answered by
1
Sr. No.
हिंदी मुहावरे
अर्थ
वाक्य में प्रयोग
1
अपने पाँव में आप कुल्हाड़ी मारना
जानबूझकर मुसीबत में पड़ना
तुमने तो अपने पाँव में आप ही कुल्हाडी मारी है, अब मुझे क्यों दोष देते हो?
2
अढ़ाई चावल की खिचड़ी अलग पकाना
अलग रहना
कुछ वर्ष पहले पाकिस्तान अढ़ाई चावल की खिचडी अलग पका रहा था
3
अपना सा मुँह लेकर रह जाना
किसी काम में असफल होने पर लज्जित होना
जब वह निर्दोष श्याम को मुकदमे में नहीं फसा सका तो अपना सा मुँह लेकर रह गया
4
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना
अपनी बड़ाई आप करना
अपने मुँह मियाँ मिट्लू बननेवाले को समाज में इज्जत नहीं मिलती
5
अरमान निकालना
हौसला पूरा करना
बेटें की शादी में बाबू साहब ने अपने दिल के अरमान निकाले
6
अरमान रहना (या रह जाना)
इच्छा पूरी न होना
इकलौते बेटे के अचानक मर जाने से उस गरीब के सारे अरमान रह गये
7
आँख उठाकर न देखना
ध्यान न देना, तिरस्कार करना
मैं उनके पास काम के लिए गया था, परंतु उन्होंने भुझे आँख उठाकर भी न देखा
8
आँख का काँटा होना
खटकना, शत्रु होना
अपनी काली करतूतों के कारण वह पड़ोसियों की आँख का काँटा हो गया है
9
आँख का काजल चुराना
सफाई के साथ चोरी करना
इतने लोगों के बीच से घड़ी गायब ! चोर ने तो जैसे ऑखों का काजल ही चुरा लिया है
10
आँख का तारा, आँख की पुतली
बहुत प्यारा
यह बच्चा मेरी आँखों का तारा है
11
आँख दिखाना
क्रोध से देखना, रोकना, धमकाना
गलती भी करते हो और ऊपर से ऑखें भी दिखाते हो
12
आँखों में धूल झोंकना
सरे आम धोखा देना
परीक्षक की आँखों में धूल झोंककर कुछ विद्यार्थी अच्छे अंक तो पा जाते हैं, परंतु इससे उन्हें जीवन में सफलता नहीं मिलती
13
आँखों पर चढ़ना
पसंद आ जाना, किसी चीज के लिए लोभ होना
तुम्हारी घड़ी चोर की आँखों पर चढ़ गयी थी, इसलिए मौका पाते ही उसने चुरा ली
14
आखें फेर लेना
पहले जैसा व्यवहार न रखना
जब से उसे अफसरी मिली है, उसने माँ बाप, यार दोस्त सबसे आँखें फेर ली है
15
ऑखें बिछाना
प्रेम से स्वागत करना, बाट जोहना
तुम्हारी राह में आँखें बिछाये कय से बैठा हूँ तुम जल्द आ जाओ
16
आँख में पानी न होना
बेहया, बेशर्म होना
बेईमान लोगों की आँखों में पानी नहीं होता
17
आँखों में खून उतरना
अत्यधिक क्रोध होना
जयचंद को देखते ही महाराज पृथ्वीराज की आँखों में खून उतर आया
18
आँखों में गड़ना (या चुभना)
बुरा लगना, पसंद आना
तुम्हारी कलम मेरी आँखों में गड़ गयी है, इसे तुम मुझे दे दी
19
आँखों में चरबी छाना
घमंड होना
दौलत हाथ में आते ही उसकी आँखों में चरबी छा गयी और वह अपने रिश्तेदारों से बुरा व्यवहार करने लगा
20
आँखे लाल करना
क्रोध से देखना
आँखें लाल मत करो, इससे मैं डरनेवाला नहीं
21
आँखे सेंकना
दर्शन का सुख उठाना
बहुत से नवयुवक तो मेले ठेले में सिर्फ आँखे सेंकने ही आते हैं
22
आँच न आने देना
थोड़ा भी आघात न होने देना
इस झमेले में मेरे दोस्त रवि ने मुझ पर जरा सी भी आँच न आने दी
23
आटे दाल का भाव मालूम होना
कठिनाइयों का ज्ञान होना
तुम्हारे ऊपर जब जिम्मेवारियाँ आयेंगी तभी तुम्हें ऑटे दाल का भाव मालूम होगा
24
आँसू पीकर रह जाना
दु:ख अपमान को बर्दास्त कर लेना
सबके सामने जली कटी सुनकर भी वह आँसू पीकर रह गया
25
आकाश के तारे तोड़ लाना
असंभव काम करना
तुम्हें नौकरी क्या मिली, लगता है आकाश के तारे तोड़ लाये हो
26
आकाश पाताल एक करना
खूब परिश्रम करना
तुम्हें नौकरी दिलाने के लिए विकास ने आकाश पाताल एक कर दिया था
27
आग पर पानी डालना
शांत करना
दोनों मित्रों के बीच काफी गरमा गरमी हो गयी थी, पर दीदी की बातों ने आग पर पानी डाल दिया
28
आग में घी डालना
झगड़ा बढ़ाना
रमेश, तुम गोवर्धन की बातों में मत आना, उसका तो काम ही है आग में घी डालना
29
आग में कूदना
जानबूझकर मुसीबत में पड़ना
साहसी व्यक्ति खतरों से डरते नहीं, वे आग में भी कूद पड़ते हैं
30
आग बबूला होना
बहुत क्रुध होना
राम की अनाप शनाप बातें सुनकर मोहन आग बबूला हो गया
31
आग लगने पर कुआँ खोदना
विपत्ति आ जाने पर प्रतिकार का उपाय खोजना
बीमारी की इस अंतिम अवस्था में दूर शहर से डॉक्टर बुलाने की बात सोचना आग लगने पर कुआँ खोदने जैसा है
32
आटा गीला करना
घाटा लगाना
औने पौने दामों में इन्हें बेचकर क्यों अपना आटा गीला कर रहे हो ?
33
आधा तीतर आधा बटेर
बेमेल, बेढंगा
पश्चिमी सभ्यता ने भारतीय सभ्यता संस्कृति को आधा तीतर आधा बटेर बना दिया है
34
आपे से बाहर होना
क्रोधित होना
इतनी सी बात प ही मास्टर साहब आपे से बाहर
35
आबरू पर पानी फिरना
प्रतिष्ठा नष्ट होना
तुम्हारी बेवकूफी के कारण ही मेरी आबरू पर पानी फिर गया
36
आवाज उठाना
विरोध करना
सरकार के खिलाफ आवाज उठाना एक साधारण बात हो गयी है
37
आसमान सिर पर उठाना
उपद्रव करना
इतनी छोटी सी बात पर उसने आसमान सिर पर उठा लिया था
38
आसमान से बातें करना
बहुत ऊँचा होना
देवघर के मंदिर का शिखर आसमान से बातें कर रहा है
39
आस्तीन का साँप
मित्र के रूप में शत्रु
उस पर कभी भरोसा मत करना, वह तो आस्तीन का साँप है
if it worth
pls mark it as brainiest
हिंदी मुहावरे
अर्थ
वाक्य में प्रयोग
1
अपने पाँव में आप कुल्हाड़ी मारना
जानबूझकर मुसीबत में पड़ना
तुमने तो अपने पाँव में आप ही कुल्हाडी मारी है, अब मुझे क्यों दोष देते हो?
2
अढ़ाई चावल की खिचड़ी अलग पकाना
अलग रहना
कुछ वर्ष पहले पाकिस्तान अढ़ाई चावल की खिचडी अलग पका रहा था
3
अपना सा मुँह लेकर रह जाना
किसी काम में असफल होने पर लज्जित होना
जब वह निर्दोष श्याम को मुकदमे में नहीं फसा सका तो अपना सा मुँह लेकर रह गया
4
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना
अपनी बड़ाई आप करना
अपने मुँह मियाँ मिट्लू बननेवाले को समाज में इज्जत नहीं मिलती
5
अरमान निकालना
हौसला पूरा करना
बेटें की शादी में बाबू साहब ने अपने दिल के अरमान निकाले
6
अरमान रहना (या रह जाना)
इच्छा पूरी न होना
इकलौते बेटे के अचानक मर जाने से उस गरीब के सारे अरमान रह गये
7
आँख उठाकर न देखना
ध्यान न देना, तिरस्कार करना
मैं उनके पास काम के लिए गया था, परंतु उन्होंने भुझे आँख उठाकर भी न देखा
8
आँख का काँटा होना
खटकना, शत्रु होना
अपनी काली करतूतों के कारण वह पड़ोसियों की आँख का काँटा हो गया है
9
आँख का काजल चुराना
सफाई के साथ चोरी करना
इतने लोगों के बीच से घड़ी गायब ! चोर ने तो जैसे ऑखों का काजल ही चुरा लिया है
10
आँख का तारा, आँख की पुतली
बहुत प्यारा
यह बच्चा मेरी आँखों का तारा है
11
आँख दिखाना
क्रोध से देखना, रोकना, धमकाना
गलती भी करते हो और ऊपर से ऑखें भी दिखाते हो
12
आँखों में धूल झोंकना
सरे आम धोखा देना
परीक्षक की आँखों में धूल झोंककर कुछ विद्यार्थी अच्छे अंक तो पा जाते हैं, परंतु इससे उन्हें जीवन में सफलता नहीं मिलती
13
आँखों पर चढ़ना
पसंद आ जाना, किसी चीज के लिए लोभ होना
तुम्हारी घड़ी चोर की आँखों पर चढ़ गयी थी, इसलिए मौका पाते ही उसने चुरा ली
14
आखें फेर लेना
पहले जैसा व्यवहार न रखना
जब से उसे अफसरी मिली है, उसने माँ बाप, यार दोस्त सबसे आँखें फेर ली है
15
ऑखें बिछाना
प्रेम से स्वागत करना, बाट जोहना
तुम्हारी राह में आँखें बिछाये कय से बैठा हूँ तुम जल्द आ जाओ
16
आँख में पानी न होना
बेहया, बेशर्म होना
बेईमान लोगों की आँखों में पानी नहीं होता
17
आँखों में खून उतरना
अत्यधिक क्रोध होना
जयचंद को देखते ही महाराज पृथ्वीराज की आँखों में खून उतर आया
18
आँखों में गड़ना (या चुभना)
बुरा लगना, पसंद आना
तुम्हारी कलम मेरी आँखों में गड़ गयी है, इसे तुम मुझे दे दी
19
आँखों में चरबी छाना
घमंड होना
दौलत हाथ में आते ही उसकी आँखों में चरबी छा गयी और वह अपने रिश्तेदारों से बुरा व्यवहार करने लगा
20
आँखे लाल करना
क्रोध से देखना
आँखें लाल मत करो, इससे मैं डरनेवाला नहीं
21
आँखे सेंकना
दर्शन का सुख उठाना
बहुत से नवयुवक तो मेले ठेले में सिर्फ आँखे सेंकने ही आते हैं
22
आँच न आने देना
थोड़ा भी आघात न होने देना
इस झमेले में मेरे दोस्त रवि ने मुझ पर जरा सी भी आँच न आने दी
23
आटे दाल का भाव मालूम होना
कठिनाइयों का ज्ञान होना
तुम्हारे ऊपर जब जिम्मेवारियाँ आयेंगी तभी तुम्हें ऑटे दाल का भाव मालूम होगा
24
आँसू पीकर रह जाना
दु:ख अपमान को बर्दास्त कर लेना
सबके सामने जली कटी सुनकर भी वह आँसू पीकर रह गया
25
आकाश के तारे तोड़ लाना
असंभव काम करना
तुम्हें नौकरी क्या मिली, लगता है आकाश के तारे तोड़ लाये हो
26
आकाश पाताल एक करना
खूब परिश्रम करना
तुम्हें नौकरी दिलाने के लिए विकास ने आकाश पाताल एक कर दिया था
27
आग पर पानी डालना
शांत करना
दोनों मित्रों के बीच काफी गरमा गरमी हो गयी थी, पर दीदी की बातों ने आग पर पानी डाल दिया
28
आग में घी डालना
झगड़ा बढ़ाना
रमेश, तुम गोवर्धन की बातों में मत आना, उसका तो काम ही है आग में घी डालना
29
आग में कूदना
जानबूझकर मुसीबत में पड़ना
साहसी व्यक्ति खतरों से डरते नहीं, वे आग में भी कूद पड़ते हैं
30
आग बबूला होना
बहुत क्रुध होना
राम की अनाप शनाप बातें सुनकर मोहन आग बबूला हो गया
31
आग लगने पर कुआँ खोदना
विपत्ति आ जाने पर प्रतिकार का उपाय खोजना
बीमारी की इस अंतिम अवस्था में दूर शहर से डॉक्टर बुलाने की बात सोचना आग लगने पर कुआँ खोदने जैसा है
32
आटा गीला करना
घाटा लगाना
औने पौने दामों में इन्हें बेचकर क्यों अपना आटा गीला कर रहे हो ?
33
आधा तीतर आधा बटेर
बेमेल, बेढंगा
पश्चिमी सभ्यता ने भारतीय सभ्यता संस्कृति को आधा तीतर आधा बटेर बना दिया है
34
आपे से बाहर होना
क्रोधित होना
इतनी सी बात प ही मास्टर साहब आपे से बाहर
35
आबरू पर पानी फिरना
प्रतिष्ठा नष्ट होना
तुम्हारी बेवकूफी के कारण ही मेरी आबरू पर पानी फिर गया
36
आवाज उठाना
विरोध करना
सरकार के खिलाफ आवाज उठाना एक साधारण बात हो गयी है
37
आसमान सिर पर उठाना
उपद्रव करना
इतनी छोटी सी बात पर उसने आसमान सिर पर उठा लिया था
38
आसमान से बातें करना
बहुत ऊँचा होना
देवघर के मंदिर का शिखर आसमान से बातें कर रहा है
39
आस्तीन का साँप
मित्र के रूप में शत्रु
उस पर कभी भरोसा मत करना, वह तो आस्तीन का साँप है
if it worth
pls mark it as brainiest
Similar questions
Math,
8 months ago
Hindi,
8 months ago
Math,
8 months ago
Math,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago