plzzzzz write a story in hindi regarding any point
but it should be long and also it should be meaningful
the person who will answer 1st I will add him as brainliest
Answers
एक दिन एक शख्स एक पेड़ पर चढ़ गया। थोड़ी देर बाद उसे लगा कि यहां से नीचे उतरना उतना आसान नहीं है। उसने नीचे उतरने की काफी कोशिश की, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाया। अब उसके पास बस एक ही रास्ता था कि वह पेड़ से कूद जाए लेकिन पेड़ इतना ज्यादा ऊंचा था कि उसे लगा कि अगर कूदने की कोशिश की तो चोट लग सकती है। कोई चारा न देख उसने आसपास से गुजर रहे लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी को कोई तरीका नहीं सूझा।
वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी भीड़ में से मुल्ला नसीरुद्दीन निकलकर बाहर आए और बोले - घबराओ मत। मैं कुछ करता हूं। मुल्ला ने एक रस्सी उस आदमी की तरफ फेंकी और बोले कि इस रस्सी को अपनी कमर में कसकर बांध लो। नीचे खड़े लोग बोले कि भला यह कौन सा तरीका हुआ। कुछ ही देर में उस आदमी ने रस्सी को अपनी कमर में बांध लिया। मुल्ला ने रस्सी का दूसरा छोर पकड़कर खींचा। ऐसा करते ही वह आदमी पेड़ से धड़ाम से नीचे आ गिरा। गिरने से उसे बहुत चोट आईं। लोग मुल्ला पर भड़क गए और बोले : बेवकूफ आदमी, यह क्या किया तूने?
मुल्ला ने भोलेपन से कहा : मैंने पहले भी एक आदमी की इसी तरीके से जान बचाई है। मैंने इस तरीके को पहले भी आजमाया है, लेकिन मुझे यह याद नहीं आ रहा कि उसे मैंने कुएं में से बचाया था या पेड़ पर से?
Answer:
*मैनेजमेंट :*
एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया..
तभी उसने देखा, एक शेर उसकी तरफ आ रहा है..
कुत्ते की सांस रूक गयी..
"आज तो काम तमाम मेरा..!"
*_He thought & applied A lesson of MBA.._*
फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ ☠ पड़ी देखीं..
वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया..
और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा
और जोर-जोर से बोलने लगा..
"वाह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है..
एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !"
और उसने जोर से डकार मारी..
इस बार शेर सोच में पड़ गया..
उसने सोचा-
"ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा कर भागने में ही भलाई है !"
और शेर वहां से जान बचा कर भाग गया..
पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा देख रहा था..
उसने सोचा यह अच्छा मौका है,
शेर को सारी कहानी बता देता हूँ ..
शेर से दोस्ती भी हो जायेगी
और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा भी दूर हो जायेगा..
वो फटाफट शेर के पीछे भागा..
कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया कि कोई लोचा है..
उधर बन्दर ने शेर को सारी कहानी बता दी कि कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है..
शेर जोर से दहाड़ा -
"चल मेरे साथ, अभी उसकी लीला ख़तम करता हूँ"..
और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ चल दिया..
_Can you imagine the quick "management" by the DOG...???_
कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार फिर उसके आगे जान का संकट आ गया,
मगर फिर हिम्मत कर कुत्ता उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया।
*_He applied Another lesson of MBA .._*
और जोर-जोर से बोलने लगा..
"इस बन्दर को भेजे 1 घंटा हो गया..
साला एक शेर को फंसा कर नहीं ला सकता !"
यह सुनते ही शेर ने बंदर को वहीं पटका और वापस पीछे भाग गया।
*शिक्षा 1 :* मुश्किल समय में अपना *आत्मविश्वास कभी नहीं खोएं..*
*शिक्षा 2 :* हार्ड वर्क के बजाय *स्मार्ट वर्क ही करें,* क्योंकि यही जीवन की असली सफलता मिलेगी...
*शिक्षा 3 :* आपकी *ऊर्जा, समय और ध्यान भटकाने वाले कई बन्दर* आपके आस-पास हैं, उन्हें पहचानिए और उनसे सावधान रहिये....