English, asked by Pranjal90541, 1 year ago

Poem on children's day in hindi for competition......

Answers

Answered by Bhanushalidev
0

Explanation:

1. चाचा नेहरु के जन्मदिन पर,

बाल दिवस है मनाया जाता

बाल दिवस लाता है खुशियों का त्यौहार

इसमें बच्चे पाते है बहुत ढेर सारा प्यार

नेहरु चाचा करते से हम बच्चो से प्यार

क्योकि बच्चो का दिन होता है पूरी तरह से साफ़

चाचा नेहरु का था सिर्फ एक ही सपना

पढने में आगे हो अपने देश का हर एक बच्चा बच्चा

क्योकि भारत के बच्चे है फ्यूचर इस देश के

एजुकेशन से होता कल्याण इनका

बाल दिवस के मौके पर सभी बच्चे को ये वादा है निभाना

चाचा नेहरु के सपने को सच करके है दिखाना…

2. फूलों के जैसे महकते रहो,

पंछी के जैसे चहकते रहों,

सूरज की भांति चमकते रहों,

तितली के जैसे मचलते रहों,

माता-पिता का आदर करो,

सुंदर भावों को मन में भरो,

ये है हमारी शुभ कामना,

ये बचपन हमेशा हँसता रहे

मुस्कुराता रहे…

बाल दिवस की शुभकामनाएं…

3. सूरज निकला मिटा अँधेरा,

देखो बच्चों हुआ सवेरा.

आया मीठी हवा का फेरा,

चिड़ियों ने फिर छोड़ा बसेरा.

जागो बच्चों अब मत सोओ,

इतना सुंदर समय न खोओ…

4. बाल-दिवस है आज साथियों, आओ खेले खेल,

जगह-जगह पर मची हुई खुशियों की रेलमरेल.

बरसगांठ चाचा नेहरू की फिर आई है आज,

उन जैसे नेता पर सारे भारत को है नाज.

वह दिल से भोले थे इतने, जितने हम नादान,

बूढ़े होने पर भी मन से वे थे सदा जवान.

हम उनसे सीखे मुस्काना, सारें संकट झेल,

बाल-दिवस है आज साथियों, आओ खेले खेल.

हम सब मिलकर क्यों न रचाएं ऐसा सुख संसार,

भाई-भाई जहां सभी हो, रहे छलकता प्यार,

नही घृणा हो किसी ह्रदय में, नही द्वेष का वास,

आँखों में आँसू न कहीं हो, हो अधरों पर हास,

झगड़े नही परस्पर कोई, हो आपस में मेल,

बाल-दिवस है आज साथियों, आओ खेले खेल.

पड़े जरूरत अगर, पहन ले हम वीरों का वेश,

प्राणों से भी बढ़कर प्यारा हमको रहे स्वदेश,

मातृभूमि की आजादी हित हो जाएं बलिदान,

मिट्टी से मिलकर भी माँ की रक्खे ऊँची शान.

दुश्मन के दिल को दहला दे, डाल नाक-नकेल,

बाल-दिवस है आज साथियों, आओ खेले खेल…

5. बचपन है ऐसा खजाना

आता है ना दोबारा

मुस्किल है इसको भूल पाना

वो खेलना कूदना और खाना

मौज मस्ती में बखलाना

वो माँ की ममता और वो पापा का दुलार

भुलाये ना भूले वह सावन की फुवार

मुस्किल है इन सभी को भूलना

वह कागज की नाव बनाना

वो बारिश में खुद को भीगना

वो झूले झुलना और और खुद ही मुस्कुराना

वो यारो की यारी में सब भूल जाना

और डंडे से गिल्ली को मरना

वो अपने होमवर्क से जी चुराना

और टीचर के पूछने पर तरह तरह के बहाने बनाना

बहुत मुस्किल है इनको भूलना…

वो एग्जाम में रट्टा लगाना

उसके बाद रिजल्ट के डर से बहुत घबराना

वो दोस्तों के साथ साइकिल चलाना

वो छोटी छोटी बातो पर रूठ जाना

बहुत मुस्किल है इनको भुलाना…

वो माँ का प्यार से मनाना

वो पापा के साथ घुमने के लिए जाना

और जाकर पिज्जा और बर्गेर खाना

याद आता है वह सब जबान

बचपन है ऐसा खजाना

मुस्किल है इसको भूलना…

6. आता हैं हर वर्ष ये दिन

झूमे नाचे बच्चे संग-संग

देते चाचा नेहरु को श्रद्धांजलि हम

थे यह देश के पहले प्रधानमंत्री

करते थे बच्चों से प्यार

हर जयंती पर होता बच्चो का सत्कार

कच्ची मिट्टी हैं बच्चो का आकार

सच्चे साँचे में ढले यही हैं दरकार

ना हो अन्याय से भरा इनका जीवन

प्रतिज्ञा करो न करोगे बाल शोषण

नन्ही सी कलि हैं ये

भारत का खिलता कमल हैं ये

बाल दिवस पर हैं इन्हें सिखाना

जीवन अनमोल हैं यूँही ना गँवाना

देश के भविष्य हो तुम

शक्तिशाली युग की ताकत हो तुम

” जय हिन्द जय भारत

7. बाल-दिवस है आज साथियो, आओ खेलें खेल ।

जगह-जगह पर मची हुई खुशियों का सेलाब ।

जन्म,दिंनाक चाचा नेहरू की फिर आई है आज |

उन जैसे नेता पर सारे भारत को है सान ।

वह दिल से भोले थे इतने, जितने हम नादान,

बूढ़े होने पर भी मन से वे थे सदा जवान ।

हम उनसे सीखे मुसकाना, सारे संकट झेल ।

हम सब मिलकर क्यों न रचाए ऐमा सुख संसार

भाई-भाई जहां सभी हों, रहे छलकता प्यार ।

नही घृणा हो किसी हृदय में, नहीं द्वेष का वास,

आँखों में आँसू न कहीं हों, हो अधरों पर हास ।

झगडे नही परस्पर कोई, हो आपस में मेल ।

पडे जरूरत अगर, पहन ले हम वीरों का वेश,

प्राणों से भी बढ़कर प्यारा हमको रहे स्वदेश ।

मातृभूमि की आजादी हित हो जाएं बलिदान,

मिट्टी मे मिलकर भी माँ की रखे ऊंची शान ।

दुश्मन के दिल को दहला दें, डाल नाक-नकेल ।

बाल दिवस है आज साथियो, आओ खेलें खेल ।

सभी बच्चो को बालदिवस कि हार्दिक शुभकामनाये |

8. बच्चो हम आज बताते हैं

यह बाल दिवस क्या होता

यह बाल दिवस क्यों होता।

ये तो तुम सबने सुना ही होगा

दुनिया राम चलाते हैं

बैकुंठ छोड़कर बच्चे बन

भगवान धरा पर आते हैं

जिनको छल कपट नहीं आते

भगवान वहीँ पर रम जाते हैं

इसलिये तो बच्चे दुनिया में

भगवान का रूप कहालते हैं।

बच्चो हम आज बताते हैं

यह बाल दिवस क्या होता

यह बाल दिवस क्यों होता ||

” जय हिन्द “

9. थी बड़ी सोच मौलिक सपने

बच्चों के प्यारे चाचा के

जिनको नेहरू जी कहते हैं

भारत के वीर जवाहर के

नेहरू चाचा का जन्मदिवस

इसलिये तो देश मनाता है

यह तिथि नवंबर चौदह का

दिन बाल दिवस कहलाता है।

बच्चो हम आज बताते हैं

यह बाल दिवस क्या होता

यह बाल दिवस क्यों होता..

10. प्रिय बच्चो

तुम हि प्यार हो

तुम हि विश्वास हो

तुम हि तो भारत देश का आधार हो

तुमसे हि आशा हो

तुमसे हि अभिलाषा हो

तुम हि देश का नीव हो

तुम हि इमारत हो

तुम हि बढता संसार हो

Similar questions