Hindi, asked by MasterH6141, 10 months ago

Poem on deforestation in hindi

Answers

Answered by tanu4243
4

Answer:

Hindi poem for deforestation

Attachments:
Answered by sonam5465
5

Answer :

POEM ON DEFORESTATION IN HINDI

Explanation:

वृक्ष था हरा भरा / ममता किरण

वृक्ष था हरा-भरा

फैली थी उसकी बाँहें

उन बाहों में उगे थे

रेशमी मुलायम नरम नाजुक नन्हें से फूल

उसके कोटर में रहते थे

रूई जैसे प्यारे प्यारे फाहे

उसकी गोद में खेलते थे

छोटे छोटे बच्चे

उसकी छांव में सुस्ताते थे पंथी

उसकी चौखट पर विसर्जित करते थे लोग

अपने अपने देवी देवता

पति की मंगल कामना करती

सुहागिनों को आशीषता था

कितना कुछ करता था सबके लिए

वृक्ष था हरा भरा।

पर कभी-कभी

कहता था वृक्ष धीरे से

फाहे पर लगते उड़ जाते हैं

बच्चे बड़े होकर नापते हैं

अपनी अपनी सड़कें

पंथी सुस्ता कर चले जाते हैं

बहुएँ आशीष लेकर

मगन हो जाती हैं अपनी अपनी गृहस्थी में

मेरी सुध कोई नहीं लेता

मैं बूढ़ा हो गया हूँ

कमज़ोर हो गया हूँ

कब भरभरा कर टूट जाएँ

ये बूढ़ी हड्डियाँ

पता नहीं

तुम सबसे करता हूँ एक निवेदन

एक बार उसी तरह

इकट्ठा हो जाओ

मेरे आँगन में

जी भरकर देख तो लूँ।

HOPE IT HELPS YOU

MARK IT AS A BRAINLIEST ANSWER ✌✌

Similar questions