Poem on deshbhakti in hindi 8 lines
Answers
Answered by
21
प्यारा भारत देश हमारा,
सबसे प्यारा सबसे न्यारा।
सबसे सुंदर देश हमारा,
है सबकी आँखों का तारा।
अपना सुंदर भारत राज,
पहने सिर पर हिमालय का ताज।
अनेक नदियों से है उसकी शोभा न्यारी,
उसकी छवि लगती है अम्बर से भी प्यारी।
Answered by
3
कोयल
काली कुरूप कोयल क्या राग गा रही है,
पंचम के स्वर सुहावन सबको सुना रही है।
इसकी रसीली वाणी किसको नहीं सुहाती?
कैसे मधुर स्वरों से तन-मन लुभा रही है।
इस डाल पर कभी है, उस डाल पर कभी है,
फिर कर रसाल-वन में मौजें उडा रही है।
सब इसकी चाह करते, सब इसको प्यार करते,
मीठे वचन से सबको अपना बना रही है।
नीतीन कुमार
Similar questions