Poem on Dr. B. R. Ambedkar’s ideas for progressive India in hindi
Answers
The poem on the topic Dr. B. R. Ambedkar :
प्रगतिशील भारत हमारा सपनो का भारत है।
विकास के लिए हमें बहुत कोशिश करना पडता है ।
इसके लिए अंबेडकर जी ने बहुत कोशिश किया था।
लोग कहते है समाज मे भेदभाव सामान्य है ।
पर भेदभाव बहुत दर्दनाक होती है ।
भारत मे प्रगतिशील बहुत मुसखि है क्य़ोकि
यह के लोग अब भी मानते है कि अंधविश्वास मानते है ।
डॉ॰ भीमराव रामजी अंबेडकर ने सामाजिक पापों के खिलाफ कड़ी मेहनत की है I
डॉ॰ भीमराव रामजी अंबेडकर अमर रहे I
प्रगतिशील भारत के लिए अंबेडकर जी के विचार
साहेब ने जन्म से ही, छुआ-छूत की पीड़ा महसूस की थी,
दलित शोषितों को सम्मान मिले,यह आबाज उठाई थी I
‘’भारत का राष्ट्रीय लाभ’’ विषय पर शोध कर,
पूरे भारत में अपनी अलग पहचान बनाई थी II
जहाँ गए संकीर्ण विचारधारा का सामान किया,
‘मन के हारे हार है मन के जीते जीत’ ऐसा संकल्प लिया I
कोई किसी का शोषण न करे, सबको समानता मिले,
सब विचार करके, संविधान का निर्माण किया II
समाज के शोषित वर्गों को, संविधान में आरक्षण दिया I
नारी उत्थान, भारत नव निर्माण के लिए, अभूतपूर्व योगदान दिया II