Hindi, asked by mandar3215, 1 year ago

poem on grandparents in hindi लिखिए

Answers

Answered by daraharshini9
3

Explanation:

दादा-दादी, नाना-नानी,

सारे जग से न्यारे।

सीधे सच्चे, सबसे अच्छे,

मुझको लगते प्यारे।।

पापा-मम्मी करें नौकरी,

दोनों आॅफिस जाते।

घर में उनके मम्मी-पापा,

अतः नहीं घबराते।।

रोज सवेरे बस्ता लेकर,

मैं भी पढ़ने जाता।

पापा आते आठ बजे तक,

मैं जल्दी आ जाता।।

दादाजी को मैं शाला के,

नियमित हाल सुनाता।

इसी समय खाना टेबल पर,

गरम- गरम आ जाता।।

दादा- दादी, नाना- नानी,

साथ हमारे खाते।

और बीच में खाने के वे,

बातें खूब बनाते।।

बच्चों सी वे बातें करते,

अपने बचपनवाली।

शाला की, घर की, शादी की,

बातें सभी निराली।।

कभी-कभी मम्मी, पापा की,

बातें भी वे करते।

लेकिन उनकी बातें करने,

में लगता है डरते।।

बात बदल देता हूँ तब मैं,

या फिर शोर मचाता।

या अगले दिन का मैं अपने,

होमवर्क ले आता।।

क्या होता है? क्यों होता है?

बात सभी हम जानें।

लेकिन जानबूझ कर हरदम,

बनते हैं अनजानें।।

अपने मन में सोच रहा यह,

खूब बड़ा हो जाऊँ।

सेवा करके मैं इन सबकी,

जीवन सफल बनाऊँ।।


daraharshini9: welcome
Similar questions