English, asked by bhaskarGrover, 1 year ago

poem on independence day

Answers

Answered by nadeeha
3
here have some okay of india
Attachments:
Answered by ShuchiRecites
24

Poem on

Independence Day

of India

खून से सिची जिसने ये माटी है,

उस खून को हमारा सलाम है।

माटी के वास्ते घर छोड़ा जिसने,

और वतन के लिए रस्में तोड़ दी।

छोड़ कर अपना खून को जिसने,

अपने खून की होली थी खेल दी।

आजाद हवा जिसमे हम जीते है,

वह जल जो अधिकार से पीते है।

ये हमारा सबसे बड़ा सौभाग्य है,

कुछ वीर जाने खोके जंग जीते हैं।

आज फिर उन वीरों को प्रणाम है,

भारत मां की मिट्टी को सलाम है।

Dedicated to all those who lost/loosing their lives for sake of nation.

Similar questions