Hindi, asked by sh8xiasunuravis, 1 year ago

Poem on Sh. Atal Bihari Vajpayee's contribution in India’s development in Hindi

Answers

Answered by rishilaugh
1
अटल बिहारी वाजपेयी
भारत के विकास में उनका योगदान

“   अमेरिका के सड़क, अच्छे नहीं हैं,    
क्योंकि अमेरिका समृद्ध है।    
लेकिन अमेरिकी, समृद्ध है,    
क्योंकि अमेरिकी सड़क अच्छे हैं   ”-- जॉन एफ़ कैनेडी

‘ भारत की प्रगति के लिए भी रास्तों को सुधारने होंगे
 मैं प्रधान मंत्री के नाते अपने देश को प्रगतिशील
 देखना चाहता हूँ, और इसलिए यह मेरा दृढ़ निश्चय है 
की गाँव-गाँव में सड़क हो और शहर-शहर में महा-मर्ग ’

‘ और हमारी नदियों का क्या ?
क्या युहीं बह जाने दें समंदर में
लेकर अपने स्वत्च्च जल को
हर वर्षा हमें बाढ़ एंड सुखाड़ से
युहीं हमें तद्पाने दें ? ’

ले जाना है अगर भारत को आगे, तोह हम सब करके ठान,
बनायेंगे अपने देश को विश्व में सबसे प्रगतिशील , सबसे महान I
Similar questions