poem on soil in hindi
Answers
Answered by
25
जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है
जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है
तूफ़ानों से लड़ा और फिर खड़ा हुआ है
जिसने सोने को खोदा लोहा मोड़ा है
जो रवि के रथ का घोड़ा है
वह जन मारे नहीं मरेगा
नहीं मरेगाजो जीवन की आग जला कर आग बना है
फौलादी पंजे फैलाए नाग बना है
जिसने शोषण को तोड़ा शासन मोड़ा है
जो युग के रथ का घोड़ा है
वह जन मारे नहीं मरेगा
नहीं मरेगा
जो जीवन की धूल चाट कर बड़ा हुआ है
तूफ़ानों से लड़ा और फिर खड़ा हुआ है
जिसने सोने को खोदा लोहा मोड़ा है
जो रवि के रथ का घोड़ा है
वह जन मारे नहीं मरेगा
नहीं मरेगाजो जीवन की आग जला कर आग बना है
फौलादी पंजे फैलाए नाग बना है
जिसने शोषण को तोड़ा शासन मोड़ा है
जो युग के रथ का घोड़ा है
वह जन मारे नहीं मरेगा
नहीं मरेगा
kanishqgarg:
not liked another poem can you send me on soil
कितने रूपों में कुटी-पिटी,
हर बार बिखेरी गई, किंतु
मिट्टी फिर भी तो नहीं मिटी!
आशा में निश्छल पल जाए, छलना में पड़ कर छल जाए
सूरज दमके तो तप जाए, रजनी ठुमकी तो ढल जाए,
यों तो बच्चों की गुडिया सी, भोली मिट्टी की हस्ती क्या
आँधी आये तो उड़ जाए, पानी बरसे तो गल जाए!
फसलें उगतीं, फसलें कटती लेकिन धरती चिर उर्वर है
सौ बार बने सौ बर मिटे लेकिन धरती अविनश्वर है।
मिट्टी गल जाती पर उसका विश्वास अमर हो जाता है।
विरचे शिव, विष्णु विरंचि विपुल
अगणित ब्रम्हाण्ड हिलाए हैं।
पलने म
लौट आओ मेरे आँचल में ;
तेरी आंखे सूनी सूनी हैं,
आजा भर दूं इनको काजल से,
मेरी गलियां पुकारती मुझको
लौट आ तू मेरी राहों में ;
उड़ती धुल मुझसे कहती है,
सिमट जा आज मेरी बाहों में!
ये खड़े पेड़ मुझसे कहते हैं,
मुझे तुझ से बात करनी है;
ज़रा पास से गुजर जा तू,
मैं जड़ हूँ तू मेरी टहनी है;
हवाओं ने कहा चुपके से,
ये रात सहमी सहमी है;
तेरा इंतज़ार है मुझको,
मुझे तुझ से बात करनी है! - See more at: http://www.poemocean.com/poem/culture-poems/meri-mitti-1927.html#sthash.w
Similar questions