Poem on sun in hindi 4 big stanzas
Answers
Answered by
3
मैं उगता सूरज हूँ
और तुम डूबते सूरज
मैं नित्य नई उमंग और जोश के साथ आता हूं,
तुम थके हारे चेहरे पर झलकती
परेशानी के साथ,
हम दोनों एक दूसरे के पूरक हैं हमारा
उगना तुम्हारा डूबना,
दोनों को काम उस नियंता के द्वारा
ही मिला है,
दोनों का महत्व है, भले ही कार्य
अलग – अलग हैं,
मेरी सोच और उत्साह से प्रभावित
सभी हैं,
क्योंकि मैं युवा हूं, मुझमे कुछ करने
की क्षमता है,
शत्रुओं की ललकार का प्रत्युत्तर मैं दे
सकता हूं,
नए – नए अविष्कारों से देश में समृद्ध
ला सकता हूं,
पर तुम्हारे अनुभव मानो मेरे ऊपर
साया हैं,
मैंने अंगुली पकड़कर चलना सीखा है
तुम्ही से,
मेरा अस्तित्व भी तुमसे है मैं खुद
कुछ नहीं,
डूबते हुए तुमको आते है देखने सब
लोग,
अपनी लालिमा को फैलाने लगते हो
बहुत प्यारे,
बिना कुछ कहे सुने सीख बहुत दे जाते,
ऐसे दिव्य रूप को शत शत नमन करे |
Answered by
4
सबसे तेज वाला
आग का एक बड़ा गोला है
इससे जन जीवन है
वरना धरती बर्फ का गोला है
इस से मिलती है ऊर्जा
इस से मिलती है प्रेरणा
इसको मानते हैं देवता
इसकी होती है अर्चना
हमारे शौर मंडल का सबसे बड़ा तारा
हाँ, ये तो है सूरज हमारा
– अनुष्का सूरी
आग का एक बड़ा गोला है
इससे जन जीवन है
वरना धरती बर्फ का गोला है
इस से मिलती है ऊर्जा
इस से मिलती है प्रेरणा
इसको मानते हैं देवता
इसकी होती है अर्चना
हमारे शौर मंडल का सबसे बड़ा तारा
हाँ, ये तो है सूरज हमारा
– अनुष्का सूरी
Similar questions