Hindi, asked by nikhila7777777, 1 year ago

poems on nature in hindi

Answers

Answered by dhruvGHDY8
12
Heya mate
Here is ur answer

There are 2 poems I have

हमें तो जब कभी भी कोई फूल है नज़र आया
तो उसके रूप की कशिश ने हमें है लुभाया,
जो तारीफ़ ना कर सके कुदरती करिश्मों की
तो फिर क्यों हमने ये मानव का जन्म है पाया


2. पेड़ की एक आस

पेड़ो से पूछा मैंने यू ही एक रोज़
क्यों नहीं है तुम अंदर अब वो पहले जैसा जोश,
क्यों नहीं तुम्हारे नीचे बैठ कर
आती नहीं वो पहले जैसी बात,
जब शाम ढला करती थी
न जाने कब हो जाती थी रात,

Hope U mark brainliest and follow me

Answered by capricornusyellow
0

Poems on nature in hindi

Explanation:

  • सूरज ढल कर संध्या पहुंचा, संध्या आयी छायी, सो संध्या सी सो संख्या थी ,  
  • क्यों उठाते उठते सोचा था , दिन मैं होगी बात नईउ लो दिन गया लो रात गयी।  
  • ये आती जाती रातें बतलातिउ है बोहोत समय, समय पे किसका ज़ोर चला है।  
  • चलता तो इंसान चला है रोक सके तो कोई रोक ले इस वक़्त की धरा।  

Learn more: संध्या, सूरज

https://brainly.in/question/14370802:

Similar questions