Hindi, asked by purimahir17, 1 year ago

Poems on school life in hindi

Answers

Answered by Anonymous
2

खामोशी के पन्नो पर बचपन की याद लिख दे ,


इन अनसुनी राहों पर आज कोई फ़रियाद  लिख दे .


वो कोमल सी निष्पाप हँसी , वो खिलखिलाता सा मन ,


ना जाने इन यादों में , कैसे खो गया बचपन !


पलट कर देख, वही महका समां है ,


यादों की करवटों में झूमता जहां हैं .


बचपन की डोर ने जाने कितने रिश्ते हैं बांधे ,


प्यार से , मासूम गांठें हैं बाँधीं .


आज़ाद था मन , आज़ाद थे हम ,


दुःख , पीड़ा , ईर्ष्या , द्वेष , कहाँ जाने थे हम .


दोस्तों की बातें दिल की नजदीकियां बन जाती थीं ,


आपसी तकरार जीवन की नवनिधि बन जाती थी .


क्या थे वो दिन बस यूँ ही गुज़र गए ,


गुमनाम इन राहों में , जाने हम कब बदल गए !


यादों का संचार है,


जिन पर हमें अभिमान है .


इन यादों को आज मेरा सलाम है ,


जिन यादों में डूबता ये जहां हैं.

Similar questions