Hindi, asked by chishikavi6083, 2 months ago

pollution effect in hindi​

Answers

Answered by daljeetsingh123dj
1

Explanation:

प्रदूषित हवा में सांस लेने से न सिर्फ सांस संबंधी बीमारियां होती हैं बल्कि यह मृत्यु को भी बुलावा देती है। जब वायु में प्रदूषक तत्वों की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है तो कई सांस लेने में परेशानी के अलावा आंखों में जलन और खुजली होने लगती है। अस्थमा के अलावा सांस संबंधी कई बीमारियां पैदा हो जाती हैं। साल 2017 में वायु प्रदूषण से करीब 12.4 लाख मौतें हुईं। आज लोग टेंशन, डिप्रेशन, डायबीटीज और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों की चपेट में हैं, जिनका जन्मदाता वायु प्रदूषण है। हाल ही में आई एक स्टडी के अनुसार, यातायात संबंधी प्रदूषण की वजह से बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है और यह कई तरह के मानसिक विकारों को जन्म देता है। एक अन्य स्टडी के मुताबिक, प्रदूषण से मिसकैरेज का भी खतरा रहता है।

Answered by niyateemahida160
0

प्रदूषित हवा में सांस लेने से न सिर्फ सांस संबंधी बीमारियां होती हैं बल्कि यह मृत्यु को भी बुलावा देती है। जब वायु में प्रदूषक तत्वों की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है तो कई सांस लेने में परेशानी के अलावा आंखों में जलन और खुजली होने लगती है। ... एक अन्य स्टडी के मुताबिक, प्रदूषण से मिसकैरेज का भी खतरा रहता है।05

Similar questions