Political Science, asked by princepro851, 2 months ago

poore vishwa mai loktantra ke vichar ka atyadhik samarthan kyu hai? and listen if you know answer then answer if don't know then don't spam ​

Attachments:

Answers

Answered by vrajrana3654
1

Answer:

लोकतंत्र में चुनावों को उत्सव कहा जाता है. भारत में 17वीं लोकसभा के लिए चुनावों का बिगुल बज चुका है. चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है. भारत ने लोकतंत्र और आजादी के लिए जो संघर्ष किया उसे तो हम सभी जानते हैं, लेकिन विश्व में इसकी शुरुआत कहा से हुई कम ही लोग जानते होंगे.

आज पूरा विश्व लोकतंत्र की तरफ बढ़ रहा है. अलोकतांत्रिक रहे 80 से ज्यादा देश 1980 के बाद लोकतांत्रिक व्यवस्था की तरफ बढ़े हैं. ट्यूनीशिया, लीबिया, मिस्त्र, म्यांमार, इराक, बहरीन, और तुर्की जैसे देश धीरे-धीरे लोकतंत्र को अपना रहे हैं.

आज दुनिया में लोकतंत्र का जो स्वरुप देखने को मिलता है. वो सतत संघर्ष और क्रांति का परिणाम है. इसकी शुरुआत मुख्य रूप से अमेरिका से होती है, लेकिन इसपर इंग्लैंड की क्रांति का भी प्रभाव पड़ा. 1688 में इंग्लैंड की जनता वहां के राजा जैम्स द्वितीय के विरोध में हो गई और उन्हें राजसिंहासन छोड़ना पड़ा. इसके बाद इंग्लैंड धीरे-धीरे लोकतंत्र की तरफ बढ़ा.

Explanation:

Here's The Answer

Similar questions