Hindi, asked by sujithkumar1993, 10 months ago

Pradhanacharya Ji ko Patra paani ke mein

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

दिनांक-: 22/03/18

पुज्यनीय प्राचार्य ,

संत के व् स्कूल , मुम्बई

आदरनिये प्राचार्य महोदय,

मैंने यह पत्र आपको ये सूचित करने हेतु लिखा है कि, हमारे विद्यालय में पानी की बहुत बड़ी समस्या उत्पन हो गयी है, और ये समस्या पहली बार नहीं , हर गर्मी के मौसम में उत्पन होती है, हमारे स्कूल में 2 नल और सिर्फ 2 चापाकल है, और विद्यार्थियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है,

जिसके वजह से गर्मी के मौसम में हमें पानी पीने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है, और आजकल हमारे स्कूल की पानी भी अच्छी नहीं रही है , कभी कभी पानी में से गंध आने लगती है। इसलिए में आपसे निवेदन करता हूँ की कृपया आप इस समस्या का निवारण करे।

आपका आज्ञाकारी छात्र ,

आदित्य सिंह।

Similar questions