pradhanacharya ko bus route badalne ke liye Patra
Answers
बस का रूट बदलने के लिए पत्र।
Explanation:
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्या जी,
राजकीय कन्या विद्यालय,
ज्वालापुरी,
नई दिल्ली 110085
विषय: बस का रूट बदलने के लिए पत्र।
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं गीता कुमारी जो कि आपके विद्यालय की कक्षा छठी की छात्रा हूँ को विद्यालय पहुंचने में वह कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विद्यालय से आते जाते समय मुझे एक सुनसान रास्ते से होकर अकेले गुजरना पड़ता है। पहले मैं रिक्शे से आ जाती थी लेकिन अब रिक्शा वाले की अकाल मृत्यु होने के कारण मुझे पैदल ही अपना सफर तय करना पड़ता है।
अतः मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि कृपया कर विद्यालय की बस का रूट कुछ इस प्रकार तय कीजिए कि मुझे भी बस की सुविधा मिल सके।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
रिया चौधरी
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
Answer:
pradhanacharya ko bus route badalne ke liye Patra