Pradhanacharya ko char din ki avkash ke liye patra
Answers
Answer:
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,
दिनांक-3-09-2019
विषय - अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र ।
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मुझे पीलिया हो गया और मुझे हॉस्पिटल में दाखिल कर लिया गया है | पीलिया के कारण मेरे शरीर में काफी कमजोरी आ गई है | कृपया करके मुझे 4 दिन का अवकाश प्रदान करें ताकी मैं ठीक हो स्वस्थ हो जाऊँ | अतः श्रीमान से निवेदन है कि दिनांक 1-05-2019 से4 -05-2019 तक का मेरा अवकाश स्वीकृत किया जाए । उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
मोहन |
कक्षा दसवीं (बी)
Answer:
37. नीलकंठ अपार्टमेंट
सेवा नगर
कोल्हापुर (महाराष्ट्र)
दिनांक : 6 जुलाई,2022
सेवा में
प्रधानाचार्य जी
पटेल इंटरनेशनल स्कूल
हिम्मत नगर, कोल्हापुर
विषय-अवकाश हेतु प्रार्थना-पत्र
माननीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं 'ब' का छात्र हूँ। मुझे कल रात से बुखार है। जिसके कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। डॉक्टर का कहना है कि मुझे ठीक होने में 3-4 दिन लगेंगे। डॉक्टर ने तीन-चार दिन तक आराम करने व दवाई लेने की सलाह दी है। कृपा करके मुझे 6 जुलाई,2022 से 10 जुलाई, 2022 तक का अवकाश प्रदान करें।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
प्रतीक गर्ग
कक्षा-आठवीं 'ब'
#SPJ3