pradhanacharya ko hindi divas par kavi sammelan aayojit karne hetu patra
Answers
Answer:
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय,
शासकीय केंद्रीय विद्यालय
मंडला (मध्यप्रदेश)
विषय – विद्यालय में हिंदी दिवस मनाने हेतु पत्र.
महोदय,
जैसा की हम सभी जानते हैं कि 14 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता हैं लेकिन हम इस दिन की महत्ता को समझते हुए भी इसे प्रतिवर्ष सामान्य रूप से मनाकर छोड़ देते हैं. इस पर मेरा सुझाव हैं कि हम इस दिन विद्यालय पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन कर सकते हैं जिससे छात्रों को हिंदी और कला क्षेत्र की और रुझान बढेगा.
सेवा में निवेदन हैं कि आप मेरे सुझाव पर संज्ञान अवश्य ले और विद्यालय परिसर में एक कवि प्रतिस्पर्था आयोजित करने की अनुमति अवश्य दे.
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : विजय सक्सेना
कक्षा : 8वी “ए”
सेवा मे
प्रधानाचार्य महोदय जी
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर
17 दिसंबर 2021
विषय - हिंदी दिवस पर कविता सम्मलेन हेतु प्राथना पत्र। महोदय,
जैसा की आप जानते हैँ 14 दिसंबर को भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है, लेकिन हम प्रतिवर्ष इसे सामान्य रूप से मना कर छोड़ देते हैँ।इस पर मेरा सुझाव है कि हम इस बार विद्यालय में कविसम्मलेन कि प्रतियोगिता रखें।सविनय निवेदन है कि आप मेरे सुझाव पर ध्यान देंगे और विद्यालय में कवि सम्मलेन की प्रतियोगिता करवाएंगे मैं आपकी आभारी रहूंगी।
धन्यवाद ।
आपकी आगयाकारिणी शिष्या ।
अन्वी पुवारी
कक्षा 8 वीं (सी )