Pradhanacharya ko patra likhiye jisme vidhyalaya mein hindi patrikaye uplabdh karvane ki prathna ho
Answers
सुरेश टंडन
नई कॉलोनी
जबलपुर
सेवा में,
प्रधानाचार्य
नवीन निकेतन
जबलपुर
7 अप्रैल 2016
आदरणीय प्रधानाचार्य जी,
विषय: विद्यालय में हिंदी पत्रिकायें उपलब्ध करवाने के लिए प्रार्थना।
आजकल हिंदी में बहुत अच्छी पत्रिकायें मिलने लगी हैं। उनको पढ़कर विद्यार्थियों को आधुनिक जगत के बारे में सब प्रकार का ज्ञान प्राप्त हो सकता है। ये पत्रिकायें विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी हैं। मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप कृपया विद्यालय में भी इन पत्रिकाओं को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करें।
सब विद्यार्थी इसके लिए आपका आभार मानेंगे।
आपकी सेवा में
सुरेश टंडन