Hindi, asked by Loggygamer09, 3 months ago

Pradushan in hindi not more than 100 words
(please i want the brainliest answer)​


Anonymous: Hello Arghadip ar you ready to go school tomorrow

Answers

Answered by Itssana123
3

Answer:

प्रदूषण पर्यावरण में दूषक पदार्थों के प्रवेश के कारण प्राकृतिक संतुलन में पैदा होने वाले दोष को कहते हैं। ... प्रदूषण का अर्थ है -'वायु, जल, मिट्टी आदि का अवांछित द्रव्यों से दूषित होना', जिसका सजीवों पर प्रत्यक्ष रूप से विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान द्वारा अन्य अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ते हैं।

मुख्य रूप से पर्यावरण प्रदूषण के 4 भाग होते हैं. जिसमें जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, ये 4 तरह के प्रदूषण के होते हैं.

पर्यावरण प्रदूषण कैसे फैलता है?

घरेलू कूड़े-कचरे का जल में बहाया जाना अथवा फेंका जाना

वाहित मल

दोषपूर्ण कृषि पद्धतियों के कारण मृदाक्षरण

उर्वरकों के उपयोग में निरन्तर वृद्धि

उद्योगों आदि द्वारा भारी मात्रा मे अपशिष्ट पदार्थ जल स्रोतों यथा नदियों एवं जलाशयों में बहाया जाना

समुद्र के किनारे स्थित तेल के कुएं में लीकेज हो जाने से होने वाला तेल प्रदूषण

Similar questions