pradushan kam karne ke liye anuchchhed in 80 -.100 words in hindi
Answers
Answer:
वायु प्रदूषण को रोकने हेतु प्रमुख उपाय-
वायु प्रदूषण रोकने ने में वृक्षों का सबसे बड़ा योगदान है। पौधों वायुमण्डलीय कार्बन डाई आक्साइड अवशोषित कर हमें प्राणवायु आक्सीजन प्रदान करते हैं। अतः सड़कों, नहर पटरियों तथा रेल लाइन के किनारे तथा उपलब्ध रिक्त भू भाग पर व्यापक रूप से वृक्ष लगाए जाने चाहिए ताकि हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ- साथ वायुमण्डल भी शुद्ध हो सके। औद्योगिक क्षेत्रों के निकट हरित पट्टियॉं विकसित की जानी चाहिए जिसमें ऐसे वृक्ष लगाए जायें जो चिमनियां के धुंए से आसानी से नष्ट न हो तथा घातक गैस को अवशाेषत करने की क्षमता रखते हो । पीपल एवं बरगद आदि का रोपण इस दृष्टि से उपयोगी है।
औद्योगिक इकाइयों को प्रयास करना चाहिए कि वायुमण्डल में फैलने वाली घातक गैसों की मात्रा निर्धारत मानकों के अनुसार रखें जिसके लिए प्रत्येक उद्योग में वायु शिद्धकरण यन्त्र अवश्य लगाए जायें।
उद्योगों में चिमनियों की उॅंचाई पयार्प्त होनी चाहिए ताकि आस-पास कम से कम प्रदूषण हो।
पेट्राले कारों में कैटेलिटिक कनवर्टर लगाने से वायु प्रदूषण को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। इस प्रकार की कारों में सीसा रहित पेट्राले का का प्रयोग किया जाना चाहिये।
घरों में धुऑं रहित ईंधनों का बढ़ावा देना चाहिये।
जीवाश्म ईंधनों (पेट्रोलियम, कायेला), जो वायुमण्डल को प्रदूषित करते हैं, का प्रयोग कुछ कम करके सारै ऊजा, पवन ऊर्जा जैसी वैकल्पिक ऊर्जाओं का प्रयोग किया जा सकता है।