pradushan mukt bharat essay in hindi
Answers
निबंध :-
' प्रदूषण मुक्त भारत '
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
' प्रदूषण ' अर्थात् प्रकृति का दूषित होना । ।
प्रदूषण कई प्रकार के होते है । जैसे :- जल ,
हवा , भूमि , ध्वनि आदि । कुछ ही सालों
पहले ' रेडियोधर्मी प्रदूषण ' भी इस सूची में
शामिल हो चुका है ।
मुद्दे की बात यह है कि फिलहाल हवा अर्थात
वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है । वहीं साथ
ही साथ जल प्रदूषण भी काफ़ी हद तक बढ़
रहा है। दिल्ली शहर की ही बात ले लीजिए ,
यहां वायु और जल प्रदूषण का केंद्र है ।
अर्थात् यहां रहना प्रतिदिन आठ सिगरेट पीने
के बराबर है ।
दिल्ली जैसे अन्य राज्यों में भी प्रदूषण बढ़ता
ही जा रहा है । वायु प्रदूषण के मूलतः दो ही
कारण है उधोगीकरण और वाहन । इन दोनों
का वायु प्रदूषण में बहुत बड़ा हाथ है ।
प्रदूषण के मूल कारणों पर चर्चा करें तो ,
बढ़ती आबादी , आधुनिकता और
औद्योगीकरण । यह तीन मुख्य करण है
जिसके वजह से भारत देश में प्रदूषण बढ़ता
ही जा रहा है ।
हमें प्रदूषण मुक्त भारत की ओर अपने कदम
को बढ़ाना चाहिए । प्रदूषण के कारण लोगों के
स्वास्थ्य बिगड़ रहे है । लोग घर के बजाय
अस्पताल में अधिक समय व्यतीत कर रहे है ।
पर्यटन में भारी गिरावट हो रहा है । बाहर देशों
से पर्यटकों के संख्या में गिरावट हो रही है ।
मुख्य तौर पर अपने देशवासीयों की संख्या
कम हो रही है । हमें प्रदूषण मुख्य भारत का
सपना देखना चाहिए तथा इस दिशा में ठोस से
ठोस कदम उठाना चाहिए ।
आखिर , स्वस्थ रहेगा भारत तब ही तो आगे
बढ़ेगा भारत ।
Answer:
“Whatever is good for your soul, do that.”“Whatever is good for your soul, do that.”