Prakriti Ka Jadu Kise Kaha gaya hai
Answers
Answered by
34
Answer:
‘जो देखकर भी नहीं देखते ‘ हेलेन केलर द्वारा लिखित निबंध है। हेलेन केलर दृष्टिहीन महिला थी। जब भी वह अपने मित्रों से मिलती थी उनसे पूछती थी कि वह बाहर घूम कर आए हैं तो उन्होंने क्या देखा? मित्रों का उत्तर होता था ‘कुछ खास नहीं’ यह जवाब सुनकर उन्हें आश्चर्य होता था कि आंखें होते हुए भी वे कुछ नहीं देखते जबकि वह अंधी होते हुए भी सब कुछ देख लेती हैं।
उत्तर :-
प्रकृति का जादू पेड़ों की खुरदरी चिकनी छाल , ऋतुओं का परिवर्तन, बसंत में खिली हुई नई कलियां ,फूलों की पंखुड़ियों की मखमली सतह और घुमावदार बनावट बागों में पेड़ों पर गाते पक्षी, कलकल करते हुए झरने, कॉलिंग के समान फैले हुए घास के मैदान,टहनी को हिलाने से पैदा हुआ चिड़ियों के मधुर गुंजन आदि को कहा गया है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
follow me guys
Answered by
18
Explanation:
hope it helps...............
Attachments:
Similar questions