Hindi, asked by Reshu03, 1 year ago

Prakriti par aadharit koi do Kavita ka sangrah Kijiye in Hindi​

Answers

Answered by SauravGupta2007
3

Answer:

पर्यावरण बचाओ, आज यही समय की मांग यही है।

पर्यावरण बचाओ, ध्वनि, मिट्टी, जल, वायु आदि सब।

पर्यावरण बचाओ ………..

जीव जगत के मित्र सभी ये, जीवन हमें देते सारे.

इनसे अपना नाता जोड़ो, इनको मित्र बनाओ।

पर्यावरण बचाओ ………..

हरियाली की महिमा समझो, वृक्षों को पहचानो।

ये मानव के जीवन दाता, इनको अपना मानो।

एक वृक्ष यदि कट जाये तो, दस वृक्ष लगाओ।

पर्यावरण बचाओ ………..

Answered by awesomeme10917
4

Hola mate here is your answer :-

First one:

ये प्रकृति शायद कुछ कहना चाहती है हमसे

ये हवाओ की सरसराहट

ये पेड़ो पर फुदकते चिड़ियों की चहचहाहट

ये समुन्दर की लहरों का शोर

ये बारिश में नाचते सुंदर मोर

कुछ कहना चाहती है हमसे

ये प्रकृति शायद कुछ कहना चाहती है हमसे

ये खुबसूरत चांदनी रात

ये तारों की झिलमिलाती बरसात

ये खिले हुए सुन्दर रंगबिरंगे फूल

ये उड़ते हुए धुल

कुछ कहना चाहती है हमसे

ये प्रकृति शायद कुछ कहना चाहती है हमसे

ये नदियों की कलकल

ये मौसम की हलचल

ये पर्वत की चोटियाँ

ये झींगुर की सीटियाँ

कुछ कहना चाहती है हमसे

ये प्रकृति शायद कुछ कहना चाहती है हमसे

Second one:

हे भगवान् तेरी बनाई यह धरती , कितनी ही सुन्दर

नए – नए और तरह – तरह के

एक नही कितने ही अनेक रंग !

कोई गुलाबी कहता ,

तो कोई बैंगनी , तो कोई लाल

तपती गर्मी मैं

हे भगवान् , तुम्हारा चन्दन जैसे व्रिक्स

सीतल हवा बहाते

खुशी के त्यौहार पर

पूजा के वक़्त पर

हे भगवान् , तुम्हारा पीपल ही

तुम्हारा रूप बनता

तुम्हारे ही रंगो भरे पंछी

नील अम्बर को सुनेहरा बनाते

तेरे चौपाये किसान के साथी बनते

हे भगवान् तुम्हारी यह धरी बड़ी ही मीठी

Hope it helps!!✌️✌️✌️✌️


SauravGupta2007: follow me
awesomeme10917: oh sorry bro well thanks✌️✌️
awesomeme10917: i think u should follow me...xD
SauravGupta2007: plz follow me
awesomeme10917: first u follow me plz
SauravGupta2007: done
awesomeme10917: Thanks
awesomeme10917: i have also done
SauravGupta2007: ok bye
awesomeme10917: bye
Similar questions