Hindi, asked by shivamdixit1870, 1 year ago

Prakritik aapda aur uttarakhand essay

Answers

Answered by ruchipatasariya
17
उत्तराखण्ड और प्राकृतिक आपदा
इस बार उत्तराखण्ड में जिस तरह से प्रकृति की विभिषका देखने को मिली, देखकर बहुत कष्ट हुआ। एक तरह से देखा जाय तो मन बैचैन हो उठा। मुझे याद है कुछ इसी तरह बाढ़ का प्रकोप 2010 में भी हुआ था। तब भी न्यूज चैनल लगातार वहां की खबरे दे रहे थे। तरह – तरह की अटकले लगा रहे थे। उस समय भी ऋषीकेश में परमार्थ निकेतन के सामने गंगा के बीच लगी भगवान शिव की प्रतिमा बाढ़ में बह गई थी। धीरे – धीरे बाढ़ की विभिषका शांत हुई और जन-जीवन सामान्य होने लगा। तब मैंने अपनी केदारनाथ – बदरीनाथ धाम यात्रा की थी। रास्ते में जो कुछ देखा उसका वर्णन अपने लेख में किया था। प्रस्तुत है लेख के कुछ अंश। मेरी केदारनाथ – बदरीनाथ धाम जाने की इच्छा थी जो कि सितम्बर के अंत में दशहरे पर जा कर पूरी हुई। दशहरे वाले दिन मै अपने परिवार के साथ पहले केदारनाथ के लिए चल दिया। इससे पहले कभी भी ऋषीकेश से आगे नहीं गया था। अत: ध्यान से आसपास की प्राकृतिक छटा , और सड़क किनारे बहती गंगा को निहारते हुए आगे बढ रहा था।कुछ जगहो पर बादल फटने से पूरा का पूरा गाँव ही बह गया था.अधिक बारिश के कारण सड़को की हालत काफ़ी खराब हो गयी थी.
सड़क के किनारे पहाड़ो को देख कर लग रहा था पहाड़ बाढ़ के पानी से नहाए हुए हैं.
पेड़ उखड़े पड़े थे. पहाड़ धूल मिट्टी से अटे हुए थे. श्रीनगर पहुँचते हुए देखा गंगा पर कई सारी विद्धुत परियोजनाओं पर काम चल रहा था।कुछ स्थानो पर देखता हूँ लबालब पानी से भरी हुई गंगा बह रही है और कुछ स्थानो पर गंगा मे बहुत कम पानी नज़र आता था. ऐसा लगता था किसी ने पानी चुरा लिया
Similar questions