Hindi, asked by nathadri, 1 year ago

Prakritik aapda vinash ka dusra naam hai - is vishay pr apna vichar prakat kijiye.

Answers

Answered by 1abhijitgupta1
1
आपदा दो प्रकार का होता है
प्राकृतिक आपदा मानवीय आपदा
आपदा किसी कारण वश आते जो पुरे संसार को हिलाकर रख देते है।इसके आने से मानव जीवन व् जीव जंतु की बहुत हानि होती है जिसमे लोगो का घर उजड़ जाता है और जान माल की बहुत हानि होती है।

1abhijitgupta1: mark as brainliest ans plzzzzzzzzzzz
nathadri: Here you go..!!
Answered by ShreyanshChaturvedi
0

एक प्राकृतिक आपदा एक प्राकृतिक जोखिम (natural hazard) का परिणाम है (जैसे की ज्वालामुखी विस्फोट(volcanic eruption), भूकंप, या भूस्खलन (landslide) जो कि मानव गतिविधियों को प्रभावित करता है। मानव दुर्बलताओं को उचित योजना और आपातकालीन प्रबंधन(emergency management) का आभाव और बढ़ा देता है, जिसकी वजह से आर्थिक, मानवीय और पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है। परिणाम स्वरुप होने वाली हानि निर्भर करती है जनसँख्या की आपदा को बढ़ावा देने या विरोध करने की क्षमता पर, अर्थात उनके लचीलेपन पर।ये समझ केंद्रित है इस विचार में: "जब जोखिम और दुर्बलता(vulnerability) का मिलन होता है तब दुर्घटनाएं घटती हैं".जिन इलाकों में दुर्बलताएं निहित न हों वहां पर एक प्राकृतिक जोखिम कभी भी एक प्राकृतिक आपदा में तब्दील नहीं हो सकता है, उदहारण स्वरुप, निर्जन प्रदेश में एक प्रबल भूकंप का आना.बिना मानव की भागीदारी के घटनाएँ अपने आप जोखिम या आपदा नहीं बनती हैं, इसके फलस्वरूप प्राकृतिक शब्द को विवादित बताया गया है।

hope it helps

like

follow

mark as brainlist

Similar questions