prasangochit शब्द में कौन सा समास है
Answers
Answered by
3
‘प्रसंगोचित’ शब्द में ‘तत्पुरुष समास’ है।
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद पद प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।
प्रसंगोचित शब्द विग्रह होगा प्रसंग के अनुसार उचित या अनुकूल।
यहाँ पर द्वितीय पद प्रधान बन रहा है, इस कारण प्रसंगोचित शब्द में तत्पुरुष समास होगा।
Answered by
0
prasangochit (प्रसंगोचित) शब्द में तत्पुरुष समास है ।
- समास का अर्थ संक्षेप में लिखना हैं अर्थात् संक्षिप्तीकरण करना हैं। इसकी परिभाषा हैं : " दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं" ।
- तत्पुरुष समास , समास का एक भेद हैं जिसकी परिभाषा यह हैं कि उसका उत्तरपद प्रधान होता है । इसमें समास करते वक्त बीच की विभक्ति गायब हो जाती हैं ।
- प्रसंगोचित में दूसरा पद प्रधान हैं जिसके कारण यह तत्पुरुष समास का उदाहरण हैं ।
- प्रसंगोचित का समास विग्रह = प्रसंग के अनुसार।
Similar questions