Hindi, asked by sourav20, 1 year ago

prativedan on school annual function.

Answers

Answered by vaibhavgupta1
5
I hope that is helpful to you
Attachments:
Answered by bhatiamona
0

प्रतिवेदन का अर्थ है : रिपोर्ट  एक ऐसा विवरण होता है जिसमें किसी प्रश्न के उत्तर अथवा किसी जांच की जाती है| सरकारी विभागों, कार्यालयों में घटित होने वाली विशेष घटनाओं पर आधारित पर प्रतिवेदन तैयार की जाती है|

20 मार्च 2020 को शिमला पब्लिक स्कूल में  वार्षिक समारोह  पर एक प्रतिवेदन तैयार की है|

20 मार्च 2020 को शिमला पब्लिक स्कूल में  वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम सुबह 10  बजे से आरंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री श्री सौरभ वर्मा थे|  कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान के अध्यापक श्री कृष्ण यादव के द्वारा की गई थी|सबसे पहले कुछ छात्र-छात्राओं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की थी| छात्रों द्वारा  कुछ मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए थे|

वार्षिक समारोह में जलपान का आयोजन किया गया था।  सामारोह में प्रथम आने वाले छात्रों को पुरुस्कार दिए गए और आगे भविष्य के लिए शुभकामनाए भी दी गई थी |  स्कूल  में अलग-अलग विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया उसके बाद खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य और मुख्य अतिथि द्वारा भाषण दिये गए थे।  उसके बाद कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।

प्रतिवेदक  

ज्योति  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14833327

Bhartiya cricket team ne Pakistan ki team ko 6 wicket Se haraya Is per Ek prativedan taiyar kijiye​

Similar questions