Prativedan on vasant panchami
Answers
Answered by
27
मित्र हम इस विषय पर आरंभ करके दे रहे हैं। इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा।
24 जनवरी, 2015 आज हमारे विद्यालय में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। हमने इस अवसर पर गाना गया और सरस्वती पूजा की। सभी बच्चों को पीले वस्त्र पहने हुए थे। विद्यालय में मानो पीले रंग की बाहर छा गई थी। इसका आनंद देखते ही बनता था। ...
24 जनवरी, 2015 आज हमारे विद्यालय में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। हमने इस अवसर पर गाना गया और सरस्वती पूजा की। सभी बच्चों को पीले वस्त्र पहने हुए थे। विद्यालय में मानो पीले रंग की बाहर छा गई थी। इसका आनंद देखते ही बनता था। ...
Answered by
12
वसंत पंचमी, वसंत ऋतू के आगमन को दर्शाता है। इसी दिन देवी सरस्वती की पूजा भी की जाती है। यह त्यौहार भारत में हिन्दूओं द्वारा बहुत ही उत्साह और ख़ुशी से मनाया जाता है।
हिंदी भाषा में बसंत का मतलब होता है बसंत ऋतू और पंचमी का अर्थ होता है पांचवा दिन। आसान शब्दों में अगर हम समझे तो बसंत पंचमी बसंत ऋतू के पांचवे दिन मनाया जाता है। यह दिन माघ माह का पांचवा दिन होता है। यह दिन सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है।
किसानों के खेतों में वसंत ऋतू में आप पीले सरसों के फूल लहराते हुए देख सकते हैं जो इस ऋतू के आगमन को बताते हैं।
__________________❤❤❤
Similar questions