pratyay lagakar Shabd banate Hue kin kin Baaton Ka Dhyan Rakhna chahiye
Answers
Answer:
वे शब्दांश , जो शब्दो के अंत में जुड़ने पर उनके अर्थ में परिवर्तन ला देते है , प्रत्यय कहलाते है ।
* संज्ञा , सर्वनाम तथा विशेषण शब्दो के साथ लगने वाले प्रत्यय तद्धित प्रत्यय कहलाते है |
प्रत्यय उदाहरण
इक वार्षिक , मासिक, साप्ताहिक, धार्मिक |
इत अंकित , खंडित, हर्षित |
* वे प्रत्यय जो क्रिया या धातु के अंत में लगकर एक नए शब्द बनाते हैं उन्हें कृत प्रत्यय कहा जाता है ।कृत प्रत्यय से मिलकर जो प्रत्यय बनते है उन्हें कृदंत प्रत्यय कहते हैं ।
ये प्रत्यय क्रिया और धातु को नया अर्थ देते हैं । कृत प्रत्यय के योग से संज्ञा और विशेषण भी बनाए जाते हैं ।
प्रत्यय उदाहरण
नी करनी , भरनी |
आन उडान , थकान |
उत्तर
प्रत्यय लगाकर शब्द बनाते हुए निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए :
१. मूल शब्द में एक बार में केवल एक ही प्रत्यय जोड़ना चाहिए. जैसे— ‘सुंदर’ से ‘सौंदर्यता’ तो बन सकता है, पर दूसरा प्रत्यय ‘ता’ नहीं जोड़ा जा सकता है. अतः ‘सौंदर्यता’ गलत शब्द है.
२. शब्दों में -य, -व तथा -ई प्रत्यय जोड़ते समय शब्दों के स्वरूप में होने वाली ध्वनि परिवर्तनों का ध्यान रखा जाना चाहिए.
३. इसी तरह विशेषणों में -इक प्रत्यय जोड़कर भाववाचक संज्ञा बनाने से पहले संधि नियमों का ध्यान रखना चाहिए.