premchand ka fata juta
पांव की उंगली का इशारा किसकी ओर था?
Answers
पांव की उंगली का इशारा किसकी ओर था?
पांव की उंगली का इशारा उन लोगों के और था, जिन्होंने प्रेमचंद का सम्मान नहीं किया। जिन्होंने प्रेमचंद के जीते जी उनको वो कुछ नही दिया जिसके वो हकदार थे। पाँव उंगली का इशारा उन लोगों के लिये भी था जो आज प्रेमचंद के नाम पर लाखों रुपये कमा रहे हैं। लेकिन वे या उनके पहले के लोग प्रेमचंद के लिये कुछ नही कर सके। जिन्होंने प्रेमचंद को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ में लेखक के अनुसार प्रेमचंद ऐसे लोगों को अपने पांव की उंगली से इशारा करके लोगों की कमजोरियों की ओर इशारा कर रहे हैं। आमतौर पर हम लोग किसी को नीचा दिखाने के लिए ठेंगा यानी हाथ के अंगूठे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन प्रेमचंद इन सब बातों से ऊपर उठ चुके हैं। वे महान लेखक हैं, इसलिए वह अपने पांव की उंगली से लोगों की ओर इशारा कर उन्हें ठेंगा दिखा रहे हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न— ▼
प्रेमचंद की आंखों में लेखक को क्या दिखाई देता है।
https://brainly.in/question/24066365
..........................................................................................................................................
लेखक के अनुसार प्रेमचंद्र किस पर हंस रहे थेलेखक के अनुसार प्रेमचंद किस पर हंस रहे थे।
https://brainly.in/question/23864442
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○