Hindi, asked by kanika2737, 7 months ago

premchand ki kahani kaushal mei kahani kaushal ki sarthakta batao​

Answers

Answered by xxxxxxxxxx07
0

I do know this question can you tell the answer

Answered by bhatiamona
3

प्रेमचंद की कहानी कौशल की सार्थकता

प्रेमचंद की कहानी कौशल में दो पति-पत्नी की कहानी है, जिसमें पंडित बालक राम शास्त्री है और उनकी पत्नी माया है। जिसे आभूषणों की बहुत शौक है और उसे एक सुंदर से हार की कामना है, लेकिन उसके पति पंडित बालक राम शास्त्री आलसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। वे अधिक मेहनत नहीं करना चाहते, इसलिए अपनी पत्नी की आभूषणों की मांग को जब तक ठुकराते रहते हैं। तब माया एक युक्ति निकालती है और वह अपने पड़ोसी के यहां से एक हार मांग कर लाती है और पंडित को बताती है कि वह हार एक दिन के लिए पहनने को लाई है। उसी रात हार चोरी हो जाता है, चूँकि  हार पड़ोसी की अमानत था, उसे वापस तो करना ही पडेगा, इसलिये पंडित को मजबूरी में कठोर श्रम करना पड़ता है।

वह अपने आलस का त्याग करते हुये दिन-रात परिश्रम करते हैं तथा पैसे जुटाकर हार खरीद कर  अपनी पत्नी को देते हैं कि वह हार को पड़ोसी को वापस कराए। लेकिन तब माया बताती है कि हार वास्तव में चोरी नहीं हुआ था, उसने केवल नाटक रचा था ताकि वह पंडित से अपने लिए वैसा हार बनवा सके। पंडित यह सुनकर माया पर क्रोध करते हैं।

इस कहानी की सार्थकता ये है कि अपने कार्यों को निकालने के लिए युक्तियां आजमानी पड़तीं हैं। जिस तरह पंडित की पत्नी माया ने पंडित के आलस को दूर करने के लिए तथा अपने लिये हार का प्रबंध करने की एक चाल चली और इस तरह पंडित परिश्रमी बना।

Similar questions