Psychology, asked by Anonymous, 10 months ago

Presence of Mind - बुद्धि तत्परता Q2 एक मंदिर मे 20 पुजारी रहते थे। एक दिन वहां भगवान प्रकट हुए और कहा तुम मे से एक पुजारी पापी है और जो पापी है उसके मस्तक पे कल सुबह एक काला निशान पड़ जाएगा। और जैसे ही पुजारी को उसके मस्तक पे निशान का पता चल जाए वो पुजारी प्रायश्चित्त के लिए मंदिर छोड़ कर चला जाए। और साथ ही भगवान ने ये भी कहा कि किसी को दर्पण (मिरर) नही देखना है और ना ही आपस मे बात करना है।अब आप ही इस मुश्किल का हल बताइए कि बिना दर्पण देखे और आपस मे एक दूसरे से बात किए बिना पुजारी को कैसे पता चलेगा कि उसके मस्तक पे काला निशान है?

Answers

Answered by anushka745620
0

Answer:

भगवान ने कहा है कि जो पापी है उसके मस्तक पे निशान पड़ेगा और किसी को दर्पण नही देखना और बात नही करनी एक दूसरे से पर जिसने पाप किया है उसे तो पता है कि उसने पाप किया है तो वह बिना किसी से बात किये और बिन दर्पण देखे मंदिर छोड़कर प्रायश्चित के लिए चल जाएगा

thank you.

Similar questions