Hindi, asked by Mohammad6119, 1 year ago

Principal ka anushansa Patra ka prarup

Answers

Answered by pandurani
0

which class and which board

Answered by KrystaCort
0

कक्षा में अनुशासन हेतु प्रधानाचार्या को पत्र।

Explanation:

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्या जी,

सर्वोदय कन्या विद्यालय

नई दिल्ली- 110065

विषय: कक्षा में अनुशासन हेतु प्रधानाचार्या को पत्र।

महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं रिया मिश्रा आपके विद्यालय की कक्षा 9वी का छात्रा हूँ। इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान कक्षा की और खींचना चाहती हूँ। हमारी कक्षा की कुछ छात्राएँ कक्षा में मोबाइल फ़ोन ले कर आती हैं और जब अध्यापिका जी पढ़ा रही होती हैं तो वे कक्षा में पीछे समूह बना कर फ़ोन चला रही होती हैं। अध्यापिका जी इन छात्राओं को कई बार दांत भी चुकी हैं लेकिन ये छात्राएँ कक्षा में जरा भी अनुशासन नहीं दिखा रही हैं । तथापि कक्षा की मॉनिटर होने के नाते और बाकी छात्राओं को उनके समूह में शामिल होने से रोकने के लिए मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि कृपा कर कक्षा में अनुशासन स्थापित करें।

धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

रिया मिश्रा

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions