Hindi, asked by Akankshasinha9918, 9 months ago

.priya bapu aap amar hai essay in hindi of 500 words

Answers

Answered by bhedadd
5

बापू नाम सुनते ही हमारे दिमाग में हमारे प्यारे राष्ट्र पिता गाँधी बापू का चल चित्र बन जाता है। गाँधी बापूने अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा में न्यौछावर कर दी थी। वे अपनी मातृभूमि को अंग्रेजो से आजाद करवाने के लिए अपनी आखरी साँस तक देश की सेवा की।  

ऐसे महान पुरुष आज भी हम सभी के दिल में अमर हे और अमर रहेंगे।

Answered by PravinRatta
3

बापू नाम ही काफी है उन्हें अमर होने के लिए। वर्षो बीत जाने के बाद भी बापू शब्द को लोग नहीं भूले हैं।

बापू सुनते ही सदैव ही महात्मा गांधी की बात याद आने लग जाती हैं।

उनका जीवन जीवंत होने लगता है। बापू का योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

किसी ने सही कहा है कि लोग अपने कर्मों से अमर होते हैं। यह बापू के जीवन को देख के चरितार्थ होता है। आज देश में कोई भी कार्य हो, बापू की महानता ही इतनी ज्यादा थी कि हर वक़्त उन्हें नमन जरूर किया जाता है।

किसी भी अवसर पर हम बापू यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करना नहीं भूलते हैं।

उनके नाम से देश में कई स्थल का नामकरण किया गया है। इसके अलावा कई योजनाएं हैं जो बापू के नाम पर हैं।

हमारे देश के रुपयों पर बापू हैं। ये किसी आम लोग के लिए नहीं किया जाता।

हमारे बापू हम सब के प्रिए हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने अपने जीवन में जो भी किया हमेशा ही सद्भाव प्रेम कि भावना से किया।

बापू हमेशा अमर रहेंगे।

Similar questions