Hindi, asked by bhavyasinghalspavg2z, 1 year ago

project on child labour in hindi

Answers

Answered by 1Anushka12
6
Hey mate here is your answer》》

बाल मजदूरी भारत में बड़ा सामाजिक मुद्दा बनता जा रहा है जिसे नियमित आधार पर हल करना चाहिए। ये केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसे सभी सामाजिक संगठनों, मालिकों, और अभिभावकों द्वारा भी समाधित करना चाहिए। ये मुद्दा सभी के लिये है जोकि व्यक्तिगत तौर पर सुलझाना चाहिए, क्योंकि ये किसी के भी बच्चे के साथ हो सकता है।

भयंकर गरीबी और खराब स्कूली मौके की वजह से बहुत सारे विकासशील देशों में बाल मजदूरी बेहद आम बात है। बाल मजदूरी की उच्च दर अभी भी 50 प्रतिशत से अधिक है जिसमें 5 से 14 साल तक के बच्चे विकासशील देशों में काम कर रहे है। कृषि क्षेत्र में बाल मजदूरी की दर सबसे उच्च है जो ज्यादातर ग्रामीण और अनियमित शहरी अर्थव्यवस्था में दिखाई देती है जहाँ कि अधिकतर बच्चे अपने दोस्तों के साथ खेलने और स्कूल भेजने के बजाए प्रमुखता से अपने माता-पिता के द्वारा कृषि कार्यों में लगाये गये है।

बाल मजदूरी का मुद्दा अब अंतर्राष्ट्रीय हो चुका है क्योंकि देश के विकास और वृद्धि में ये बड़े तौर पर बाधक बन चुका है। स्वस्थ बच्चे किसी भी देश के लिये उज्जवल भविष्य और शक्ति होते है अत: बाल मजदूरी बच्चे के साथ ही देश के भविष्य को भी नुकसान, खराब तथा बरबाद कर रहा है।

Hope this answer will help you..《《
Answered by PravinRatta
1

बाल श्रम कानून अपराध है। बाल श्रम यानी छोटे अर्थात नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र अठारह वर्ष से कम है उनके द्वारा काम करवाना।

ये जो छोटे बच्चे होते हैं उनके द्वारा जबरदस्ती काम कराया जाता है। इन बच्चों को होटलों में तथा छोटे कारखानों में काम करने के किए मजबूर किया जाता है।

कुछ बच्चे मजबूरी में बाल श्रम करते हैं क्योंकि उनके परिवार कि आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहती है। आर्थिक तंगी के कारण माता पिता अपने बच्चों को भी काम करने हेतु भेज देते हैं।

इन सभी की देखते हुए सरकार द्वारा इसे गैर कानूनी करार दिया गया तथा यह करवाने वालों के लिए सजा का प्रावधान किया गया।

Similar questions