Economy, asked by manpreet642, 1 year ago


Project work – Explain GST, write its positive and
negative impact on Indian Economy in hindi​

Answers

Answered by AadilPradhan
0

Answer:

जीएसटी क्या है: वस्तु एवं सेवा कर भारतीय सरकार द्वारा कर प्रणाली को पारदर्शी औए सरल बनाने के लिए बनाई गई एक बहुस्तरीय कर व्यवस्था है। यह एक गन्तव्य आधारित कर है जिसमें उत्पादन, वेयरहाउसिंग, खपत इत्यादि के अलग अलग चरणों के आधार पर अलग-अलग जगह पर कर लगाया जाता है।

Explanation:

भारतीय अर्थव्यवस्था पर जीएसटी का प्रभाव:

  • राष्ट्रीय स्तर पर एकीकृत कर व्यवस्था होने की वजह से पूरे देश में एक समान कर और एक कॉमन बाजार बनाने में मदद मिलेगी।
  • कैस्केडिंग के खराब प्रभाव कम होंगे।
  • तकनीक आधारित व्यवस्था होने की वजह से मानवीय हस्तक्षेप कम होगा और शीघ्रता से निर्णय लिया जा सकेगा।
  • प्रत्येक चरण पर कर लगाए जाने की वजह से प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी।
  • अप्रत्यक्ष कर कानूनों जैसे वैट, सेल्स टैक्स, एंटरटेनमेंट टैक्स इत्यादि के रिकॉर्ड मेंटेन करने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी।
  • कई तरह की लेवी खत्म होने की वजह से डिजिटल इंडिया के प्रयास को बढ़ावा मिलेगा।
Similar questions