English, asked by bhimapandit29, 1 year ago

Promote public transport essay in hindi

Answers

Answered by vikashrawat455
1

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । नए-नए संबंध स्थापित करना, देशाटन पर जाना, नवीनतम की खोज करना आदि की प्रवृत्ति उसमें सदैव से ही रही है । उसकी इन्हीं इच्छाओं व आकांक्षाओं ने विश्व में असंभव लगने वाले अनेक कार्यों को संभव कर दिखाया है ।

यातायात के नवीनतम साधन किसी आश्चर्य से कम नहीं हैं जिनके माध्यम से आज मनुष्य महीनों तथा वर्षों में तय की जाने वाली दूरी को कुछ ही घंटों या दिनों में पूरा कर लेता है ।

आदिकाल में मनुष्य के पास यातायात के साधन नहीं थे । परंतु धीरे-धीरे सभ्यता के विकास के साथ उसे आवागमन के कुछ आसान उपायों की आवश्यकता महसूस हुई। उसकी इन्हीं आवश्यकताओं ने उसे आवागमन के लिए पशुओं का उपयोग करना सिखाया ।

उसने समय और स्थान के साथ घोड़ों, हाथियों, ऊँटों आदि का प्रयोग किया। घोड़े तथा ऊँट तो आज भी मनुष्य के अनेक कार्यो में प्रयोग किए जाते हैं । गाँवों में जहाँ कच्ची सड़कें व पगडंडियाँ हैं वहाँ आज भी घोड़ों व बैलों आदि का प्रयोग होता है।

कालांतर में विज्ञान के माध्यम से मनुष्य ने यातायात के लिए अनुपम साधनों की खोज की जिसने आवागमन को अप्रत्याशित रूप से सरल व सुगम बना दिया है । यातायात के आधुनिकतम साधनों ने विश्व की सीमाओं को अति सीमित कर दिया है। रेलगाड़ी, मोटरकार, बस, हवाई जहाज आदि के माध्यम से बहुत कम समय में ही लंबी दूरी तय की जा सकती है ।

भाप के इंजन के आविष्कार ने यातायात के क्षेत्र में एक क्रांति ला दी थी । आज रेलगाड़ी के द्‌वारा हजारों लोग एक समय में ही एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करते हैं । भाप तथा डीजल के इंजन के अतिरिक्त आज अनेकों विद्‌युतचालित रेलगाड़ियाँ हैं । जापान जैसे विकसित देशों में तो ऐसी भी रेलगाड़ियाँ उपलब्ध हैं जिनकी गति 200 किमी॰ प्रति घंटा से भी अधिक है ।

गति के साथ-साथ इन गाड़ियों में वातानुकूलित डिब्बे व खान-पान जैसी सभी सुख-सुविधाएँ उपलब्ध होती हैं । बस की यात्रा भी कुछ इसी प्रकार है । आज के युग में बसों व रेलगाड़ियों में यात्रा करना प्राचीनकाल की तुलना में सुरक्षा से परिपूर्ण है । अब यात्रा में पूर्व की भाँति भय वाली बात नहीं रह गई है ।हवाई जहाज ने तो यात्रा को और भी अधिक सुखद व तीव्र बना दिया है । आज हम आकाश की उड़ान भर सकते हैं तथा बहुत ही कम समय में एक शहर से दूसरे शहर तक पहुँच सकते हैं । हवाई जहाज के द्‌वारा हम एक हजार किमी या इससे भी अधिक की दूरी की मात्र एक-दो घंटे के समय में तय कर सकते हैं । इसमें यात्रा इतनी सुखद व आरामदायक होती है कि हमें थकान का आभास ही नहीं होने पाता है ।

इनके अतिरिक्त जल मार्ग द्‌वारा समुद्री जहाज में यात्रा करने का रोमांच भी अपने आप में अद्वितीय है । समुद्री लहरों को चीरता हुआ समुद्री जहाज मानव की विजय गाथा को स्वयं कहता है । शहरों में साइकिल अथवा रिक्शे में चलना भी अनेक लोगों के लिए कम रोमांचकारी नहीं है । ये यातायात के सबसे सस्ते साधन हैं ।

इसके अतिरिक्त दुपहिया वाहनों में स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड आदि अत्यंत प्रचलित हैं जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में मनुष्य का कीमती समय व धन की बचत करते हैं । चार पहिए के साधनों में आज विभिन्न मॉडलों व रंगों की कारें उपलब्ध हैं जिनमें आराम के साथ ही साथ सुखद सामग्री उपलब्ध होती है ।

निस्संदेह विमान जैसे यातायात के नवीनतम साधनों को विकसित कर मनुष्य ने यात्रा को अत्यंत सुखद व रोमांचकारी बना दिया है । यात्रा में लगने वाले वर्षों के समय को उसने दिनों व घंटों में सीमित कर दिया है । यातायात के नीवनतम साधनों ने विश्व को एक छोटे से गाँव के रूप में परिवर्तित कर दिया है । आज हमें वास्तविक दूरी का आभास ही नहीं होता है ।


bhimapandit29: Thanks sir but it is copied and pasted
Answered by Anonymous
0
Trains and buses are the main modes of public transport in India. India’s rail network is the longest in the world.

All rail operations in India are run by the state- owned company called Indian Railways. For over a century and a half, the Indian Railways has worked hard to make inroads into remote areas in an effort to provide communication.

Indian Railways is one of India’s most effective networks which keeps the social, economical, political and cultural labyrinth of the country together. Individual states have their state run buses that help people commute. These buses connect major cities and towns.


After the trains, buses are the next choice for travellers. Buses carry more than 90 percent of public transport in Indian cities.

Most cities in India have minimal rail transport and as such depend on buses, minivans, auto rickshaws, cycle rickshaws and taxis for transportation. Mumbai, India’s most affluent city boasts of India’s most extensive suburban railway network, carrying more than 5 million passengers a day.

Despite possessing a big network of trains, the population so exceeds the services that getting in and out of the trains is nothing short of a miracle at peak hours. Yes, peak-hour trains carry more than twice the maximum design capacity of the trains.


This means that many passengers are forced to hang perilously outside the train while the ones lucky to be inside are standing back-to-back packed like a tin of sardines.

However in a country where the per capita income is roughly 750 dollars, the cost of public transport cannot be increased. This puts tremendous pressure on the railways which is already reeling under the load of reduced productivity and inflated costs.

The same is the case with the buses. Buses being overstuffed with passengers have to negotiate extremely congested narrow streets. With no special rights of way, they have to compete with a mixed array of other vehicles as well.

Severe roadway congestion has slowed down most buses to a crawl during peak hours. The accelerated growth of India’s population has put tremendous pressure on all its transport systems. The ever increasing travel demand of its millions has put a strain on its already weak infrastructure and services. Clearly public transport is severely compromised and screaming for attention.


Public transport in India needs to be privatised. Privatisation will definitely ease some of the financial burden. The government policies that have encouraged the manufacturers of small cars have resulted in people unhappy with the public transport system opting for personal cars.

This has only increased the burden on the already congested roads. The government should make separate lanes on the road especially for public transport so that the buses don’t have to negotiate all the other vehicles as well. With lesser congestion and better speed the services will get better. The introduction of sky buses could be another solution.

This initiative which proposes to feature several express buses on elevated guide ways could really help in easing the pressure during peak hours. Also no family should be allowed to own more than one car. Automatically people will start using car pools thus reducing the pressure of traffic on the road. Two wheelers must be prohibited. This will help to decongest the roads visibly. Lots can be done with the limited resources we have if only the people and the government come together to help each other. We must all join hands to make our city better.

Similar questions