Hindi, asked by rosy86, 1 year ago

pustak mela
pr vigyapn

Answers

Answered by riturajbabu
7
पटना पुस्तक मेला

समय / स्थान : शुक्रवार 9 फरवरी से 18 फरवरी से प्रगति मैदान दिल्ली में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।

प्रात: 9 से शाम 8 बजे तक सभी के लिए ये खुला रहेगा।

विषय : इस वर्ष विज्ञान विषय को चुना गया है। देश-विदेश के सभी विज्ञान लेखकों की पुस्तकें यहाँ उपलब्ध होगी।

प्रमुख आकर्षण : इसके प्रमुख आकर्षण विज्ञान लेखक जयंत नार्लीकर होंगें जो इस पुस्तक मेले का उद्घाटन के साथ अपने विचार भी प्रकट करेंगे।

सभी से अनुरोध है कि इस पुस्तक मेले में भाग लें।


आपका विश्वासी ऋतुराज बाबु

rosy86: thxs
Similar questions