Hindi, asked by pinkuuu2753, 1 year ago

Pustako ka jeevan par kya prabhav padta hai. Likhiye. (in 1)

Answers

Answered by Aaaayush
57
【पुस्तको के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती हैं ।】

पुस्तकें हमारे जीवन का अभ्भिन अंग है।पुस्तको के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती हैं । पुस्तकों का हमारे जीवन में जो महत्व है वह अवर्णीय है , उसका वर्णन नहीं किया जा सकता ।।



thanks ;)☺☺
Answered by Priatouri
66

पुस्तकों का हमारे जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है I पुस्तके ना केवल पुस्तकें हैं अपितु ये हमारी मित्र भी हैं I ये हमें हर परिस्थिति में खड़े रहने का हौसला देती है I ये हमारे ज्ञान का भंडार है I पुस्तकों से हम दुनिया भर की चीजों के बारे में जान सकते हैं I पुस्तकें कभी भी किसी भी चीज के बारे में गलत नहीं बताती हैI ये हमारी सच्ची मित्र है जो हमें हमारी हर परिस्थिति में हमारा साथ देती है I पुस्तके एक व्यक्ति को ज्ञानी बनाती है I पुस्तके रोजाना पढ़ने से हमारी पढ़ने की क्षमता बहुत अच्छी होती है और हमें हमारा शब्दकोश बहुत बढ़ता जाता है I पुस्तकों के माध्यम से हम ज्ञानी बनते हैं I ये हमें एक सदाचारी व्यक्ति बनाती है और हमारे सिद्धांतों को कायम करने में हमारी मदद करती है I पुस्तके एक व्यक्ति को सभ्य बनाती है और समाज में एक पहचान दिलाती है I पुस्तकों से प्राप्त ज्ञान से हम अपने जीवन में अपने हर लक्ष्य को पा सकते हैं I

Similar questions