Geography, asked by sushilkumar8940, 6 months ago


Q.12ऊष्मा द्वीप क्या है? वर्णन करें।​

Answers

Answered by Hashwanthickka
0

Answer:

नगरों के केंद्रीय व्यवसाय क्षेत्र या चौक क्षेत्र में उच्च तापमान को ऊष्मा द्वीप कहा जाता है। ... सामान्यतया नगर केंद्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बीच तापमान में अंतर 6° सेंटीग्रेड तक रहता है परंतु कभी-कभी यह अंतर 12° सेंटीग्रेड या उससे अधिक हो जाता है।

Answered by franktheruler
0

शहरों के केंद्रीय व्यवसाय क्षेत्र अथवा चौक क्षेत्र में जो उच्च तापमान होता है उसे ऊष्मा द्वीप कहते है।

  • यदि किसी शहर के तापमान का निरीक्षण किया जाए तो यह ज्ञात होता है कि नगर के बिलुकुल बीच मे या केंद्र में सबसे अधिक तापमान होता है। जैसे ही केंद्र से बाहर जाते जाएंगे हम देखते है कि तापमान में कमी होती जाती है।
  • तापमान में यह कमी धीमी गति से होती है किन्तु शहर तथा गांव की सीमा पर तापमान अचानक कम हो जाता है ।
  • नगर केंद्र व गांव के क्षेत्र के बीच 6 ° सेंटीग्रेड तक अंतर रहता है। कभी कभी यह अंतर 12° सेंटीग्रेड या उससे भी अधिक हो जाता है।
  • शहर के ऊष्मा द्वीप का परिमाण शहर के विस्तार व वायु की गति से संबंध रखता है। यदि नगर विस्तृत है तो वय भी उतनी ही अधिक प्रबल होगी। प्रबल व अधिक तेज वायु के कारण ऊष्मा द्वीप का प्रभाव कम हो जाता है।

#SPJ2

Similar questions