Q.2. निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए-
मोर नहीं नाचते। (भाववाच्य में)
Answers
Answer:
मोरों से नाचा नहीं जाता।
Hope it's helpful for you
Have a great day ahead
निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए-
मोर नहीं नाचते। (भाववाच्य में)
भाववाच्य वाक्य : मोर से नाचा नहीं जाता |
‘भाववाच्य’ में भावों की प्रधानता होती है और इसमें ना तो कर्ता की प्रधानता होती है, और ना ही कर्म बल्क अकर्मक क्रिया का प्रयोग होकर भाव ही प्रधान होता है।"
क्रिया के जिस रूप में न तो वहाँ कर्ता की प्रधानत हो और न ही कर्म की प्रधानता हो, बल्कि वहाँ पर भाव ही प्रधान हो, तो वहाँ भाववाच्य होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/13094406
पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े। (भाव वाच्य में बदलिए)
brainly.in/question/12884842
निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए
1.अनेक पाठकों ने पुस्तक की सराहना की। (कर्मवाच्य में बदलिए)
3.हर्षिता रोज अखबार पढ़ती है। (कर्मवाच्य में बदलिए)
4.मेरे द्वारा समय की पाबंदी पर निबंध लिखा गया । (कर्तृवाच्य में बदलिए)