Hindi, asked by childmarriage4881, 12 hours ago

Q.2 पात्र चयन चरित्र-चित्रण ओर नाटकीयता की दृष्टि से ‘आपाट का एक दिन' का आलोचनात्मक मुल्याकन कीजिये?।

Answers

Answered by riyadixit102
13

Explanation:

पात्र चयन चरित्र चित्रण और नाटकीयता की दृष्टि से आपाट का एक दिन का आलोचनात्मक मूल्याकन कीजिये?

Answered by qwstoke
15

पात्र चयन चरित्र चित्रण और नाटकीयता की दृष्टि से " आषाढ़ का एक दिन" का आलोचनात्मक मूल्यांकन निम्नलिखित है।

" आषाढ़ का एक दिन" नाटक के लेखक है मोहन राकेश।

  • इस नाटक के मुख्य पात्र है कालिदास व मल्लिका।
  • कालिदास व मल्लिका पर्वतीय प्रदेश में रहते है।

कालीदास के चरित्र की विशेषताएं :

  • कालिदास एक संवेदनशील व्यक्ति है।उसने एक हरिणशावक के प्राण बचाए।
  • कालिदास एक भावुक कवि है। उसने अपनी रचनाओं को कोमलता से प्रकट किया है।
  • सरल हृदय : कालिदास एक सरल हृदय रखने वाला इंसान है, यह इस बात से स्पष्ट होता है कि वह मल्लिका से प्रेम तो करता है परन्तु उससे विवाह करके अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाना चाहता।
  • स्वार्थी प्रवृत्ति : कालिदास स्वार्थी है क्योंकि इतने वर्षों बाद जब वह सब ओर से निराश होकर मल्लिका के पास लौटता है चाहता है कि मल्लिका उसे पहले की तरह ही प्रेम व बारिश में भीगी हुई मिले।

मल्लिका का चरित्र चित्रण

  • मल्लिका को एक आदर्श प्रेमिका के रूप में दिखाया गया है।, नाटक में वशप्रथम दिन की वर्षा में भीगकर अाई है। मल्लिका जिद्दी स्वभाव की है, उसकी मां अंबिका जब भी कालिदास एक बुराई करती है, मल्लिका चिढ़ जाती है।
  • वह कालिदास से भावनात्मक प्रेम करती है तथा वह कालिदास से किसी प्रकार का बदला नहीं लेना चाहती। वह सभी परिस्थितियों के लिए स्वयं को ही जिम्मेदार मानती है।
  • वह चाहती है कि कालिदास का यश फैले इसलिए वह कालिदास को उज्जयिनी भेज देती है।
  • वह कालिदास को राजकवि बनने के प्रस्ताव को ठुकराने से रोकती है।

Similar questions