English, asked by satish15718987, 19 hours ago

Q-6 एक किसान मेले से एक सुंदर गाय खरीद कर लोट रहा था उसे रास्ते में एक चोर मिला जिसके हाथ मैं एक लाठी थी सुंदर गाय देख कर उस का मन लालच से भर आया चोर ने किसान से कहा यह गाय मुझे देदो और अपना रास्ता नापो किसान डर गया और गाय चोर को दे दी किसान ने चोर से कहा तुमने मेरी पूरी जिंदगी की कमाई छीन ली है अब मैं शक्ति हीन हो गया हु मै चल भी नहीं सकता मुझे सहारे के लिए अपनी लाठी देदो ताकि मैं अपने घर चला जाऊंगा डकैत ने किसान की बात मान ली लाठी मिलते ही किसान ने उस चोर को मार दिया और लाठी कई साथ गाय को लेकर घर आया. ​

Answers

Answered by 1051mukeshkumaradvan
0

Answer:

इसे कहता है मुस्किल वक्त में दिमाग से काम लेना।

अपना भी कुछ ना खोना और फायदा भी होजना।

Similar questions