Q. आपके छोटे भाइने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है, एक बधाई पत्र लिख
Answers
Answer:
परीक्षा भवन,
प्रिय तरुण,
सदा प्रसन्न रहो। कल मैंने समाचार-पत्रों में तुम्हारा परीक्षा परिणाम देखा। इसे देखकर मैं खुशी से पागल हो गया कि तुम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हो। मैंने जब घर जाकर सबको तुम्हारे परिणाम के बारे में सूचना दी तो सबके चेहरे खिल उठे। माताजी ने फटाफट मिठाई मंगा कर पूरे मुहल्ले में बंटवा दी। सबने तुम्हारी इस अद्भुत सफलता पर तुम्हें बधाई दी।इसे परिणाम द्वारा न केवल माता-पिता को सम्मान प्राप्त हुआ है, बल्कि तुम्हारे गुरुजनों का भी सिर शान से ऊँचा उठ गया है। तुम्हें अपने गुरुजनों का आभार प्रकट करना चाहिए, क्योंकि उन्हीं की अनुकम्पा से हम सबको यह दिन देखने को मिला है। तुमने जो कठिन परिश्रम करके अच्छे अंक प्राप्त किए उन पर हम सबको गर्व है। अपनी शानदार सफलता पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करना।
घर में सब कुशल मंगल है। शुभ कामनाओं के साथ।
तुम्हारा अग्रज,
आदित्य
दिनांक : 04 फरवरी, 2021