Q. नीचे लिखी गई कहानी की अधूरी पंक्तियों को अपनी कल्पना से पूरा करे |
एक गाँव में दो सच्चे मित्र रहते थे | वे दोनों हमेशा एक साथ सभी काम करते
थे ,किन्तु एक बार___________/
Answers
Answered by
1
Answer:
जब वह जंगल से जा रहे थे तो बीच में उन्हें भालू मिला एक मित्र को पेड़ पर चढ़ना आता था तो वह जल्दी से पेड़ पर चढ़ गया लेकिन दूसरे दोस्त को नहीं आता था इस वजह से उसे एक उपाय सूझा वह जमीन पर लेट गया और कुछ समय के लिए अपनी सांसे रोक ली भालू उसे सुंगा तो उसे मरा हुआ समझ कर चला गया तब जो पेड़ के ऊपर वाला मित्र था उसने नीचे उतर कर पूछा की भालू ने तुम्हारे कान मैं क्या कहां तो उसके मित्र ने जवाब दिया की सच्चा मित्र वही होता है जो मुसीबत के समय काम आए तब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने अपने मित्र से माफी मांगी
Mark as brain list
Similar questions