Hindi, asked by harshagarwal834, 1 year ago

Q. निम्नलिखित में से कनिहि २ विषयों पर वज्ञापन तैयार कीजेय

A) हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी पर एक
विज्ञापन

B) सरस्वती हिंदी विध्यालय में प्रवेश आरंभ हेतु एक वज्ञापन

C) स्वच वायु पर हिंदी में सलोगन का बताते हुए एक विज्ञापन

Answers

Answered by anu522
1
heya........ पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

पुस्तक प्रदर्शनी: बुक प्लाजा द्वारा बोरिवली (पश्चिम), एल. टी. रोड स्थित चंद्रलोक सोसाइटी में 31 मार्च तक पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई है। प्रदर्शनी में चिल्ड्रेन, कुकरी, इन्टेरियर, कंप्यूटर, फैशन डिजाइन, फिल्म्स मैनेजमेंट, ऑर्ट ऐंड हेल्थ, स्कूल-कॉलेज बुक, अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती आदि विविध विषयों एवं भाषाओं की पुस्तकें प्रदर्शित हैं। पुस्तकों पर विशेष छूट भी दी जा रही है। अधिक जानकारी मो. नं. 9820923155 पर ले सकते हैं।

श्रद्धांजलि: 'मारवाड़ी सम्मेलन' की व्यवस्थापिका सभा की बैठक में ट्रस्टी रामनारायण घ. सराफ को श्रद्धांजलि दी गई। अश्विनीकुमार जोशी ने बताया कि सर्वसम्मति से सभा में निर्णय लिया गया कि 'रामनारायण सराफ जीवन गौरव पुरस्कार' प्रतिवर्ष समाज के किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा। पुरस्कृत व्यक्ति को एक विशेष समारोह में शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, प्रशस्ति-पत्र व 21000 रुपये नगद राशि-प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्षता श्रीकांत डालमिया ने की।

c).....नई दिल्ली में राजपथ पर स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत उन्हें स्वच्छ भारत के रूप में सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि दे सकता है।” 2 अक्टूबर 2014 को देश भर में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत हुई।

स्वच्छता के लिए जन आंदोलन की अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे साफ और स्वच्छ भारत के महात्मा गांधी के सपने को पूरा करें। श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास सफाई अभियान शुरू किया। प्रधानमंत्री ने स्वयं झाड़ू उठाई और देश भर में स्वच्छ भारत अभियान को एक जन आंदोलन बनाते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को न स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न किसी और को फैलाने देनी चाहिए। उन्होंने ‘ना गंदगी करेंगे, ना करने देंगे’ का मंत्र दिया। श्री मोदी ने स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए नौ लोगों को आमंत्रित भी किया और उनसे अनुरोध किया कि वे सभी नौ अन्य लोगों को इस पहल से जोड़ें।

इस अभियान में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित करने के कारण स्वच्छता अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन बन गया। स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से लोगों में जिम्मेदारी की भावना आई। देश भर में लोग सक्रिय रूप से स्वच्छ भारत अभियान में शामिल हो रहे हैं और महात्मा गांधी का ‘स्वच्छ भारत’ का सपना अब साकार होने लगा है।

प्रधानमंत्री ने अपने आह्वान और कार्यों के माध्यम से लोगों के बीच स्वच्छ भारत का संदेश फैलाया। उन्होंने वाराणसी में भी सफाई अभियान चलाया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत वाराणसी के अस्सी घाट में गंगा नदी के पास कुदाल से साफ़-सफ़ाई की। स्थानीय लोगों के एक बड़े दल ने स्वच्छ भारत अभियान में उनका साथ दिया। साफ़-सफ़ाई के महत्व को समझते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय परिवारों की उन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी जिक्र किया जो उन्हें घर में समुचित शौचालयों के अभाव के कारण झेलनी पड़ती हैं।

समाज के विभिन्न वर्गों के लोग आगे आए और सफाई के इस जन आंदोलन में शामिल हुए। सरकारी अधिकारियों से लेकर जवानों तक, बॉलीवुड अभिनेताओं से लेकर खिलाड़ियों तक, उद्योगपतियों से लेकर आध्यात्मिक गुरुओं तक, सभी इस पवित्र कार्य से जुड़े। देश भर में लाखों लोग दिन-प्रति-दिन सरकारी विभागों, एनजीओ और स्थानीय सामुदायिक केंद्रों के स्वच्छता कार्यक्रमों से जुड़ रहे हैं। होने से में सफाई को लेकर जागरुकता आई लोगों। सफ़ाई अभियानों के निरंतर आयोजनों के साथ-साथ देश भर में नाटकों और संगीत के माध्यम से सफ़ाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


harshagarwal834: विज्ञापन means advertisement
Answered by BrutalMaster
1

Answer:

(a) Mrs. Packletide wanted to kill a tiger for pleasure and to compete with her friend Loona Bimberton who had procured a tiger-skin and gained great popularity.

Similar questions